छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

FSSAI ने की ब्राजील नट्स के सह उत्पादों का उपभोग नहीं करने की अपील - ब्राजील नट्स का अपभोग नहीं करने की अपील

एफएसएसएआई ने ब्राजील नट्स के सह उत्पादों का उपभोग नहीं करने की अपील की है. खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली ने इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए जनसूचना जारी की है.

State Food and Testing Laboratory, Raipur
राज्य खाद्य एवं परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर

By

Published : Nov 16, 2020, 1:06 PM IST

रायपुर: खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने आम लोगों से ब्राजील नट्स (Brazil nuts) के सह उत्पादों का उपभोग नहीं करने की अपील की है. एफएसएसएआई ने ब्राजील नट्स के सह उत्पादों में सलमोनेला एनाटम और एलमोनेला टाइफीम्यूरम में बैक्टीरिया होने की जानकारी दी है.

अधिकारियों ने बताया कि ब्राजील नट्स के सह उत्पाद भारत में विक्रय किए जाते हैं. इसके अलावा इन उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री की जाती है. ये उत्पाद ईट नेचुरल के नाम से मार्केट और ई कामर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

पढ़ें: किसानों की आंखों में धूल झोंककर धान में की मिलावट, केस दर्ज

प्रोडक्ट का उपभोग नहीं करने की अपील

खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने प्रदेश में जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जन साधारण से इस प्रोडक्ट का उपभोग नहीं करने की अपील की है. खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली ने इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए जनसूचना जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details