रायपुर:लॉकडाउन से समान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य सरकार की रियायतों के बावजूद कुछ सेक्टर उबर नहीं पा रहा है. इसका असर फल के कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद भी फलों के दाम में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. लगभग सभी फलों का यहीं हाल है.
व्यापारियों की मानें तो सरकार की रियायतें काफी नहीं है. अन्य राज्यों से फल की सप्लाई बहुत कम हो गई है. ऐसे में फलों के दाम 10 से 15 रुपये किलो महंगे हो गए हैं. वहीं राज्य के बॉर्डर के पास से आने वाले फलों के दाम में भी काफी बढोतरी देखने को मिली है. लॉकडाउन के दौरान परिवहन प्रतिबंधित किया गया था. रियायतों के तहत फलों के परिवहन को शुरू किया गया, लेकिन लॉकडाउन के बाद से प्रभावित सप्लाई चेन अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी है.
ऐसे हैं आकड़े:-
फल | समान्य दिनों में फलो के दाम | लॉकडाउन के बाद के मूल्य |
आम | 40 से 50 रुपये किलो | 60 से 70 रुपये किलो |
केला | 35 रुपये दर्जन 40 | 50 रुपये दर्जन |
तरबूज | 15 रुपये किलो | 20 रुपये किलो |
अनानास | 35 रुपये नग | 50 रुपये नग |
नारियाल पानी | 40 रुपये नग | 50 रुपये नग |
जामुन | 80 से 90 रुपये किलो | 120 रुपये किलो |