रायपुर:कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. यूरोप के उन देशों में हालात ज्यादा खराब हैं, जो अपनी सुविधाओं और विकास के लिए जाने जाते हैं. इन्हीं में से एक नाम ब्रिटेन का है. जहां लगभग 9000 भारतीय फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर छात्र हैं, जो कि वहां अपनी पढ़ाई के साथ ही पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते इनकी नौकरी चली गई है और अब इनके सामने आर्थिक संकट मंडरा रहा है, हालात ऐसे हो गए है कि कई लोगों के लिए दो टाइम का भोजन भी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है.
विदेश में भारतीय एकता की मिसाल
ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए कुछ लोग सामने आए हैं. ब्रिटेन में रह रहे कुछ भारतीय इस मुश्किल दौर में इन छात्रों की मदद कर रहे हैं, इनके अलावा वहां के स्थानीय लोगों ने भी इस बुरे वक्त में काफी दरियादिली दिखाई है. ये लोग इन्हें भोजन और राशन के अलावा तमाम जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे हैं. इन्सपायरिंग इंडिया वूमेन नाम की संस्था इन लोगों की मदद कर रही है. इसके साथ ही भारत का उच्चायोग भी इनकी मदद कर रहा है.