छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शुक्रवार को करें मां लक्ष्मी की पूजा, होगी धन की वर्षा - मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धनवर्षा

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए (worship of Goddess Lakshmi), मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. इन उपायों को करने से मां की कृपा बनी रहती है.

Worship Maa Lakshmi on Friday
शुक्रवार को करें मां लक्ष्मी की पूजा

By

Published : Apr 28, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 6:29 AM IST

रायपुर:हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना जाता (worship of Goddess Lakshmi) है. धन की देवी लक्ष्मी जी की इस दिन विधिवत पूजा की जाती है. कहते हैं कि शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करने से जातक पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है. यानी कि मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने से घर में धन की वर्षा होती है. ज्योतिषों की मानें तो जो भी व्यक्ति धन-धान्य से परिपूर्ण होना चाहता है.उसे शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अराधना करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी दिखाई देते है तो कर लें मंगलवार के दिन ये काम

इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है

  • कहते हैं कि शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करना शुभ माना जाता है.संभव हो तो मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूडियां भी अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी अपनी कृपा भक्त पर बरसाती हैं.
  • शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान लगाना चाहिए. इसके बाद लक्ष्मीजी को प्रणाम करते हुए प्रार्थना करें कि वह आपके घर पर सदैव विराजमान रहें. इसके बाद इन फूलों को तिजोरी या अलमारी में रख दें.
  • माना जाता है कि शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण पाठ करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. कहते हैं कि पाठ करने के बाद श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को खीर का भोग लगाना चाहिए.
  • शुक्रवार को एक लाल रंग का कपड़ा लें और इस कपड़े में सवा किलो चावल रखें. ध्यान रहे कि चावल का एक भी दाना टूटा नहीं होना चाहिए. चावल की पोटली बनाकर हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम: का पांच माला जाप करें. फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें. कहते हैं कि ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनता है.
  • मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.
Last Updated : Apr 29, 2022, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details