छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: डंगनिया बाजार में कैंप लगाकर कोरोना की नि:शुल्क जांच - रायपुर न्यूज

राजधानी में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. नगर निगम जोन 5 के अंतर्गत डंगनिया बाजार में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे है, जिसे देखते हुए यहां कोरोना जांच कैंप लगाया गया है जहां निशुल्क जांच की जा रही है.

corona epidemic in raipur
कैंप लगाकर कोरोना जांच

By

Published : Jul 27, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 2:22 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. प्रदेश में अबतक 45 लोगों की जान इस वायरस के कारण जा चुकी है. दिनों-दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच में तेजी ला दी है.

कैंप लगाकर कोरोना जांच

पढ़ें:कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा, 4 नए मरीजों की पुष्टि

कोरोना संक्रमण के मामले में रायपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है. नगर निगम जोन 5 के अंतर्गत डंगनिया बाजार में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, जिसे देखते हुए जिले के जोन 5 के कमिश्नर चंदन शर्मा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डंगनिया मार्किट में कोरोना चेक करने के लिए कैंप लगाया, जहां कोरोना की निशुल्क जांच की जा रही है. जोन कमिश्नर ने बताया कि कैंप के माध्यम से करीब 150 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. इनकी संख्या ज्यादा होने पर जांच में और तेजी आएगी.

कैंप लगाकर कोरोना जांच

पढ़ें:SPECIAL: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को किन तैयारियों की जरूरत, जानें डॉ राकेश गुप्ता से

कमिश्नर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में भी जागरूकता आयी है और लोग खुद ही बड़ी संख्या में जांच करवाने पहुंच रहे हैं. जांच के दौरान संदिग्ध या पॉजिटिव पाये गये मरीजों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है, ताकि संक्रमण ना फैले और जल्द से जल्द मरीजों को इलाज मिल सके. जांच के दौरान सोशल डिस्टेंडिंग का पालन किया जा रहा है.

कैंप लगाकर कोरोना जांच

पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बघेल सरकार का फैसला, 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई से एक हफ्ते के लिए लगाया गया लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में अब 15 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा जो 6 अगस्त तक प्रभावी रहेगा. प्रदेश में कोरोना की बिगड़ रही स्थिति के बाद सीएम ने समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर फैसला किया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 7,600 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4,644 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. सोमवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 2600 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल में जारी है. कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details