छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आसान हुआ 18 + वालों का टीकाकरण, सीजी टीका एप बंद, नया नियम जान लीजिए - आसान हुआ कोरोना टीकाकरण

छत्तीसगढ़ में सोमवार से केंद्र सरकार की नई टीकाकरण (COVID VACCINATION IN CHHATTISGARH) व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके तहत 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप के लोगों को अब केंद्र सरकार की तरफ से फ्री वैक्सीन लगाई जा रही है. छत्तीसगढ़ में इस एज ग्रुप के लोग पहले सीजी टीका (CG Teeka) पर रजिस्ट्रेशन करा रहे थे लेकिन 21 जून से व्यवस्थाएं बदल गई हैं.

covid vaccination in chhattisgarh
कोविड वैक्सीनेशन

By

Published : Jun 21, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 6:14 PM IST

रायपुर: केंद्र सरकार की नई टीकाकरण व्यवस्था (COVID VACCINATION IN CHHATTISGARH) 21 जून से लागू कर दी गई है. इसके तहत 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप के लोगों को अब केंद्र सरकार फ्री वैक्सीन लगवा रही है. 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का पहले ही मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा था. अभी तक 18 से 44 के एज ग्रुप के लोगों को टीकाकरण के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कई टीकाकरण केंद्र बंद थे, तो कई जगह वैक्सीन की कमी होने के कारण लोगों को सेंटर से निराश होकर वापस जाना पड़ रहा था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने टीकाकरण की बागडोर अपने हाथ में ली है. ETV भारत की टीम रायपुर के अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची. लोगों से बात की और वहां की व्यवस्था के बारे में जाना.

छत्तीसगढ़ में फ्री कोविड वैक्सीनेशन शुरू

छत्तीसगढ़ में पहले 18 से 44 साल तक के लोगों को सीजी टीका (CG Teeka) एप्लीकेशन में रजिस्ट्रर करना जरूरी था. लेकिन अब सिर्फ कोविन पोर्टल पर ही रजिस्ट्रेशन से टीका लग जाएगा. सीजी टीका एप्लीकेशन प्रदेश में केंद्र सरकार की नई व्यवस्था के बाद बंद हो गया है. अपने पिता को वैक्सीन लगवाने आए संतोष कुमार साहू ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया है. सेंटर्स में टीका उपलब्ध है. पिताजी बुजुर्ग होने के कारण केंद्र के अंदर तक नहीं जा पा रहे थे. इस वजह से डॉक्टर बाहर आए और उनको दूसरा डोज लगाया.

Free Vaccine पर बोले सिंहेदव, '6 महीने पहले कर लेना था ये काम, देर आए-दुरुस्त आए'

वैक्सीनेशन की प्रक्रिया हुई आसान

वैक्सीन लगवाने आई बीना प्रफुल्ल चौहान ने बताया कि वे बहुत दिनों से कोशिश कर रही थी कि उन्हें टीका लग जाए. लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण टीका नहीं लग पा रहा था. लेकिन सोमवार को उन्हें पता चला कि वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन उपलब्ध है. जिसके बाद वे टीकाकरण के लिए केंद्र पहुंची. मोबाइल में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के वजह से बीना प्रफुल्ल चौहान ने मौके पर ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया. आसानी से उन्हें वैक्सीन लग गई. वैक्सीन लगने के बाद उन्हें आधे घंटे आराम करने के लिए कहा गया.

वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

शहीद स्मारक केंद्र के टीकाकरण प्रभारी शरद कुमार ठाकुर ने बताया कि आज से पूरे हिंदुस्तान में केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है. पहले 18 प्लस और 45 प्लस के अलग-अलग सेंटर हुआ करते थे, लेकिन अब वह अलग-अलग सेंटर ना होकर एक ही सेंटर रहेंगे. कोई भी व्यक्ति किसी भी वैक्सीन सेंटर में जाकर वैक्सीन लगा सकता है. पहले कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा कर ही वैक्सीन लगवाने जाना पड़ता था, लेकिन अब आप केंद्र पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. पहले लोगों को काफी समस्या होती थी. कई लोगों को रजिस्ट्रेशन मोबाइल पर करना नहीं आता था. अब शासन ने सुविधा दी है कि लोग सेंटर में ही रजिस्ट्रेशन करवा कर तुरंत वैक्सीन लगा सकते हैं.

छत्तीसगढ़ : जान हथेली पर लेकर ग्रामीणों का इलाज और वैक्सीनेशन कर रहे कोरोना वॉरियर्स

वैक्सीनेशन सेंटर में बढ़ी लोगों की संख्या

पहले यह भी परेशानी लोगों तो होती थी कि जब वह वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचते थे तो वह वैक्सीनेशन सेंटर 45 प्लस के लिए है या 18 से 45 एज ग्रुप के लिए है, यह कंफ्यूजन होता था. लेकिन अब सभी केंद्रों में वैक्सीन उपलब्ध है. हर एज ग्रुप के लोग वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की गति बढ़ेगी और टीकाकरण केंद्र की भी संख्या काफी बढ़ गई है. 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर रिस्पांस अच्छा मिल रहा है. 45 प्लस एज ग्रुप में वैक्सीनेशन थोड़ा धीमा हुआ है.18-44 एज ग्रुप के लोग जो वैक्सीन पहले नहीं लगवा पा रहे थे, वह आसानी से टीका लगवा पा रहे हैं.

21 लाख से ज्यादा वैक्सीन के डोज उपलब्ध

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पास अभी 21 लाख से ज्यादा वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं. टीकों को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग केंद्रों में भेज दिया गया है. वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में करीब 3 हजार टीकाकरण केंद्र हैं. अब तक आधे ही केंद्र संचालित थे, लेकिन जैसे-जैसे पंजीयन होगा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

दंतेवाड़ा के 116 पंचायतों में 45 साल से ज्यादा आयु वालों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा

सीजी टीका एप किया गया बंद

18 से 44 वर्ष एज ग्रुप का टीकाकरण पहले छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से कराया जा रहा था. इस एज ग्रुप के लोगों को सुविधा के लिए राज्य सरकार ने सीजी टीका एप बनाया था. जिसमें लोग रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवा रहे थे, लेकिन अब केंद्र सरकार ने 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप के लोगों के वैक्सीनेशन का जिम्मा लिया है. जिसके बाद अब सीजी टीका एप बंद किया जा चुका है. लोग कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका लगवा सकते हैं. इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर में भी जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details