छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कोरोना की होगी फ्री जांच, इन जगहों पर करा सकते हैं टेस्ट - कोरोना का निःशुल्क जांच रायपुर में

रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग बढ़ा रहा है. शहर में संक्रमण को रोकने के लिए 8 जगहों पर निःशुल्क जांच की जा रही है.

free test of Corona in Raipur
रायपुर में 8 जगहों पर निःशुल्क कोरोना जांच

By

Published : Aug 18, 2020, 5:20 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 7:55 AM IST

रायपुर:कोरोना वायरस के संक्रमितों की पहचान के लिए रायपुर में आठ सेंटर्स पर सैंपल कलेक्ट कर जांच की जा रही है. कोविड-19 के संभावित मरीज या कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोग इन सेंटर्स में सैंपल देकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चंगोराभाठा, खोखोपारा, भनपुरी, हीरापुर, लाभांडी और शंकर नगर से विधानसभा जाने वाले मार्ग पर स्थित बाल आश्रय स्थल पर कोविड-19 की पहचान के लिए स्वैब सैंपलों की जांच की जा रही है.

इसके अलावा डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय और कालीबाड़ी स्थित टीबी अस्पताल में भी जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. संदिग्ध मरीज सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक इन सेंटर्स पर पहुंचकर जांच करवा सकते हैं.

रायपुर में 8 जगहों पर निःशुल्क कोरोना जांच

टेस्टिंग दर को बढ़ाने की कोशिश कर रहा स्वास्थ्य विभाग

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग लगातार टेस्टिंग को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा अपना टेस्ट करवाएं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक इस बीमारी से बचे रहना ही सुरक्षित रहने का इकलौता उपाय है.

कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित राजधानी रायपुर

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी रायपुर है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सावधानी बरतते हुए अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट कर रहा है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details