रायपुर:छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए लगातार काम कर रहा है. प्रदेश में मरीजों के सैंपल कलेक्ट करने के लिए कोविड वैन और डोर टू डोर कलेक्शन पहले ही शुरू किया जा चुका हैं. हालांकि सरकार को अभी इस क्षेत्र में और तेजी से काम करना होगा. वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और उनके विभाग ने राजधानी रायपुर के विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क कोविड जांच सेंटर लगाने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट में लिखा है कि अगर किसी को सर्दी, खांसी, बुखार ,सांस लेने में तकलीफ या स्वाद और सूंघने में परेशानी हो तो रायपुर के अलग-अलग जगहों में लगाए जाने वाले कोविड जांच सेंटर में जाकर अपनी कोरोना की निःशुल्क जांच जरूर कराएं. बता दें कि रायपुर के अलग-अलग जगहों में 29 जुलाई से 31 जुलाई तक निःशुल्क कैंप लगाया जाएगा.
जनिए कब कहां लगाया जाएगा कोविड जांच कैंप
- 29 जुलाई को 11.30 बजे से रायपुर के सरस्वाती स्कूल पुरानी बस्ती, लीली चौक और वार्ड क्रमांक-44, ब्राह्मणपारा में कैंप लगाया जाएगा.
- 29 जुलाई को 2.00 बजे से दूसरा कोविड जांच कैंप सामुदायिक भवन, खपराभट्ठी, वार्ड क्रमांक-11 और कालीमाता वार्ड में लगाया जाएगा.
30 जुलाई को लगाए जाएंगे 2 कोविड कैंप
- 30 जुलाई को कोविड जांच कैंप 11 बजे से सामुदायिक भवन में त्रिमूर्ति नगर, इंदिरा आवास और वार्ड क्रमांक- 6 वीरांगना अवंतिबाई में लगाया जाएगा.
- 30 जुलाई दोपहर 3 बजे से दूसरा कोविड जांच कैंप सामुदायिक भवन में सेक्टर-1, देवेंद्र नगर, वार्ड क्रमांक- 28 और शहीद हेमुकालाणी वार्ड में लगाया जाएगा.
31 जुलाई को लगाया जाएगा 1 कोविड कैंप
- वहीं 31 जुलाई को सिर्फ एक कैंप की जानाकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है, जो कि दोपहर 12 बजे से अमलीडीह में पानी की टंकी के पास जोन-10 कार्यालय में आयोजित किया जाएगा.