छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में 29 जुलाई से इन जगहों पर होगा फ्री कोरोना टेस्ट, लक्षण होने पर जरूर कराएं जांच - Information about Chhattisgarh Health Department

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी रायपुर के विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क कोविड जांच सेंटर लगाने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Health Minister TS Singhdev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jul 28, 2020, 10:41 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए लगातार काम कर रहा है. प्रदेश में मरीजों के सैंपल कलेक्ट करने के लिए कोविड वैन और डोर टू डोर कलेक्शन पहले ही शुरू किया जा चुका हैं. हालांकि सरकार को अभी इस क्षेत्र में और तेजी से काम करना होगा. वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और उनके विभाग ने राजधानी रायपुर के विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क कोविड जांच सेंटर लगाने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

इन जगहों पर होगा फ्री कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट में लिखा है कि अगर किसी को सर्दी, खांसी, बुखार ,सांस लेने में तकलीफ या स्वाद और सूंघने में परेशानी हो तो रायपुर के अलग-अलग जगहों में लगाए जाने वाले कोविड जांच सेंटर में जाकर अपनी कोरोना की निःशुल्क जांच जरूर कराएं. बता दें कि रायपुर के अलग-अलग जगहों में 29 जुलाई से 31 जुलाई तक निःशुल्क कैंप लगाया जाएगा.

जनिए कब कहां लगाया जाएगा कोविड जांच कैंप

  • 29 जुलाई को 11.30 बजे से रायपुर के सरस्वाती स्कूल पुरानी बस्ती, लीली चौक और वार्ड क्रमांक-44, ब्राह्मणपारा में कैंप लगाया जाएगा.
  • 29 जुलाई को 2.00 बजे से दूसरा कोविड जांच कैंप सामुदायिक भवन, खपराभट्ठी, वार्ड क्रमांक-11 और कालीमाता वार्ड में लगाया जाएगा.

30 जुलाई को लगाए जाएंगे 2 कोविड कैंप

  • 30 जुलाई को कोविड जांच कैंप 11 बजे से सामुदायिक भवन में त्रिमूर्ति नगर, इंदिरा आवास और वार्ड क्रमांक- 6 वीरांगना अवंतिबाई में लगाया जाएगा.
  • 30 जुलाई दोपहर 3 बजे से दूसरा कोविड जांच कैंप सामुदायिक भवन में सेक्टर-1, देवेंद्र नगर, वार्ड क्रमांक- 28 और शहीद हेमुकालाणी वार्ड में लगाया जाएगा.

31 जुलाई को लगाया जाएगा 1 कोविड कैंप

  • वहीं 31 जुलाई को सिर्फ एक कैंप की जानाकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है, जो कि दोपहर 12 बजे से अमलीडीह में पानी की टंकी के पास जोन-10 कार्यालय में आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें:कोविड-19: इस मुश्किल दौर में मनोवैज्ञानिक डॉ. जेसी अजवानी बता रहे मन को शांत रखने के टिप्स

बता दें कि इन जगहों पर कोविड जांच पूरी तरह से बिना किसी शुल्क के होगी. वहीं जिन्हें भी कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे हैं वो यहां जाकर निशुल्क कोविड जांच करा सकते हैं.

रायपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस

वहीं राजधानी में अब तक 2290 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1003 लोगों को पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 1257 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि रायपुर में कोरोना से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 8250 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5435 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,770 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details