छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग और निगम प्रशासन कैंप लगाकर कर रहे कोरोना जांच - corona test raipur

स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से आमा नाका के कुकुरबेड़ा में कोरोना जांच के लिए कैम्प लगाया गया है. इस कैंप में कोरोना कि निःशुल्क जांच की जा रही है.

freee corona test in aama naka raipur
कोरोना जांच

By

Published : Jul 24, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 8:54 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बड़ी ही तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक कई लोगों की जान इस वायरस के कारण जा चुकी है. दिनों-दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मंगलवार की रात से लॉकडाउन लगा दिया गया है. रायपुर जिला भी सेंसेटिव जिलों की लिस्ट में है. जिले में लॉकडाउन के 4 चरण में संक्रमण के आंकड़े कम थे, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही संक्रमण के आंकड़े बढ़ते गए और स्थिति बिगड़ती चली गई.

कैंप लगाकर कोरोना की जांच
कोरोना एक महामारी का रूप ले चुका है और दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जोन 7 के कमिश्नर विनोद कुमार पांडेय और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से आमा नाका क्षेत्र के कुकुरबेडा में कोरोना वायरस की जांच के लिए कैम्प लगाया गया है. इस कैम्प में कोरोना कि निःशुल्क जांच की जा रही है. जोन कमिश्नर की ओर से बताया गया है कि, कैम्प के माध्यम से तकरीबन 150 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. यदि ज्यादा लोग भी जांच कराने आते हैं तो उनका भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
कोरोना जांच

पढ़ें : राजस्थान :गहलोत बोले- दबाव में राज्यपाल, जारी रहेगा विरोध

लोगों में आई जागरूकता

आमा नाका क्षेत्र के कुकुरबेडा में पहले भी कोरोना के कई केस मिल चुके थे. पार्षद ने बताया कि घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ लोगों को कोरोना जांच करवाने के लिए भी प्रेरित किया गया, जिससे लोगों में जागरूकता आयी है. लोग खुद से ही बड़ी संख्या में जांच करवाने पहुंच रहे हैं, जांच के दौरान संदिग्ध या पॉजिटिव पाए गए मरीजों को उपचार के लिए तुरंत भेजा जाएगा, जिससे की औरों को संक्रमण न फैले और समय रहते मरीजों का उपचार शुरू हो सके.

Last Updated : Jul 24, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details