छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

40 से ज्यादा मेट्रीमोनियल साइट पर बनाई थी प्रोफाइल, ऐसे महिलाओं को देता था झांसा - छत्तीसगढ़ की खबर

गिरफ्तार आरोपी मेट्रीमोनियल साइट पर अलग-अलग प्रोफाइल बनाकर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं से ठगी करता था.

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2019, 11:51 PM IST

रायपुर:मेट्रीमोनियल साइट में रजिस्टर्ड युवतियों से संपर्क करने के बाद उन्हे शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले को आरोपी को पुलिस ने गुजरात के वड़ोदरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रायपुर के आलावा दूसरे जगहों की कई युवतियों से इसी तरह से ठगी कर लाखों रुपए ऐंठे थे.

आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी मेट्रीमोनियल साइट पर अलग-अलग प्रोफाइल बनाकर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं से ठगी करता था. न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सिम, आधार कार्ड व नकदी 10 हजार रुपये जब्त किए हैं. आरोपी मेट्रीमोनियल साइट के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था. उसने कोरबा की महिला से बात करने के बाद उसे शादी का झांसे में लेकर आर्य समाज में जाकर शादी कर लिया.

मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आरोपी ने 40 से ज्यादा की मेट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाया था और इससे वह महिलाओं को अपने झांसे में लेता था.

आरोपी ने राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को भी अपना शिकार बनाया था. पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि आरोपी पहले से ही विवाहित है. आरोपी ने इसी तरह मुंबई की एक महिला को भी अपना शिकार बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details