Fraud With Rice Millers : चावल खरीदने के नाम पर करोड़ों का चूना, मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार - Raipur Crime News
Fraud With Rice Millers छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स को चूना लगाने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पहले तो थोड़े ऑर्डर करके राइस मिलर्स का भरोसा जीता.बाद में ज्यादा मात्रा में चावल मंगवाकर उसे एक्सपोर्ट करके मुनाफा कमाया और राइस मिलर्स को चावल के पैसे का भुगतान नहीं किया.शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
चावल खरीदने के नाम पर करोड़ों का चूना
By
Published : Jul 3, 2023, 7:21 PM IST
|
Updated : Jul 3, 2023, 9:28 PM IST
रायपुर :राइस एक्सपोर्ट करने के नाम पर 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले तीसरे आरोपी अमित गोयल को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.आरोपी ने छ्त्तीसगढ़ के राइस मिलर्स के करीब 2 करोड़ 55 लाख 40 हजार रुपए का चावल मंगवाया.इसके बाद चावल को अन्य राज्यों समेत विदेश में खपा दिया.लेकिन जिन लोगों से आरोपियों ने चावल मंगवाया था उन्हें पेमेंट नहीं की.जिसके बाद पंडरी थाना में भगवती इंटरप्राइजेज के संचालक ने अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कराई.
दो आरोपियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी :इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के दो साथी ऋषभ मौर्य और अनिल मौर्य को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी अमित गोयल के कब्जे से राइस मंगवाने से संबंधित दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ पंडरी थाने में धारा 409, 420, 34 के तहत कार्रवाई की गई. रायपुर के मोवा स्थित भगवती इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर दीपक पासवान ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी. जिसमें 20 जुलाई 2021 को महाराष्ट्र के ठाणे का राइस एक्सपोर्टर किआ एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने उससे संपर्क किया और चावल की डिमांड की थी.
"ठाणे स्थित किआ एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 2 करोड़ 55 लाख 40 हज़ार रुपये के चावल खरीदने के बाद मुझे और अन्य राइस मिल के संचालकों को राशि का भुगतान नहीं किया गया. अन्य राइस मिल के संचालकों ने डायरेक्टर अमित गोयल से पैसे की बात की तो उन्होंने पैसा देने में आनाकानी की. जिसके बाद तंग आकर राइस मिल के संचालकों ने आरोपियों के खिलाफ पंडरी थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस ने इस मामले में अनिल मौर्य और ऋषभ मौर्य को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अमित गोयल की गिरफ्तारी सोमवार को की गई." दीपक पासवान, टीआई, पंडरी थाना
कैसे की थी ठगी :किआ एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अमित गोयल ने भगवती इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर प्रशात शर्मा को ऑर्डर दिया था. जिसके बाद प्रशांत ने राइस मिल के संचालकों से संपर्क कर चावल का सौदा पार्टियों के बीच तय किया. जिसमें सौदे के मुताबिक किआ एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ठाणे के डायरेक्टर अमित गोयल, अनिल मौर्य और ऋषभ मौर्य ने पीड़ित प्रशांत से चावल लेने के बाद उसे बाहर एक्सपोर्ट कर दिया. लेकिन एक्सपोर्ट किए गए चावल की रकम प्रशांत को नहीं दी.थोड़े समय बाद अमित गोयल गायब हो गया.जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया है.