उज्जैन/रायपुर: छतीसगढ़ से महाकाल (Mahakal) के दर्शन करने आयी महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी ने महिला के एटीएम का क्लोन (ATM card clone) बनाकर 40 हजार रुपए की चपत लगा दी. धोखाधड़ी का शिकार होने का पता चलते ही महिला ने महाकाल थाने (mahakal police station) जाकर अपनी आप बीती सुनाई. इस दौरान महाकाल थाने की पुलिस ने महिला से आवेदन लेकर उसे चलता किया. एसपी के दखल के बाद महाकाल थाने ने मामले की जांच शुरू की.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली है महिला
बिलासपुर के कोटा की रहने वाली बीजेपी की महिला नेता गायत्री साहू (Gayatri Sahu) अपने बहन के साथ महाकाल (Mahakal) के दर्शन करने उज्जैन आई थी. दोनों महाकाल मंदिर के पास ही एक होटल में रुकी थी. 8 सितंबर को दोनों ने महाकाल मंदिर के पास से एटीएम से पैसे निकाले थे. अगले दिन उनके अकाउंट से 5-5 हजार रुपए करके 8 बार पैसे निकालने का मैसेज आया. इसके बाद दोनों महाकाल थाने पहुंची और मामले की शिकायत की.