रायपुर:राजधानी में एक बार फिर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो शख्स ने भिलाई इस्पात सयंत्र और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 26 लाख रुपए की ठगी की है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों का नाम नोहर सोनवानी और चंद्रशेखर सेन है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
नोहर सोनवानी नाम के आरोपी ने माना में रहने वाले हरीश रात्रे से भिलाई इस्पात सयंत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी की है. आरोपियों ने हरीश के दोस्त संजय लहरे से भी स्वास्थ विभाग में सहायक ग्रेड 3 की पोस्ट में नौकरी दिलाने के नाम 3 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की.
कवर्धा: सोना डबल करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
लंबे समय तक नौकरी नहीं मिलने पर जब हरीश और संजय ने आरोपियों से बात की तो वे गोल-मोल जवाब देने लगे. धोखाधड़ी का आहसास होने के बाद आरोपियों ने इसकी शिकायत थाने में की. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी, अपराध दर्ज
छत्तीसगढ़ में ठगी के मामले
प्रदेश में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे है. अपराधी नए-नए तरीक खोजकर आम इंसान की गाढ़ी कमाई को धड़ल्ले से उड़ा रहे हैं. हाल ही में रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था. राजधानी रायपुर में BSUP के लिए बनाए गए मकानों को फर्जी तरीके से आवंटित कर दिया गया. मकान दिलाने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगों से ठगी की गई था.
- 21 फरवरी को राजधना रायपुर में मेडिकल एजुकेशन के लिए सीट आवंटन के नाम पर ठगी का मामला
- 20 फरवरी को राजधानी रायपुर में अंधविश्वास के नाम पर एक महिला से 5 लाख की ठगी का मामला सामने आया था. आरोपियों ने ग्रह-नक्षत्र ठीक करने का झांसा देकर ठगों ने लाखों के जेवरात ठग लिए .
- 20 फरवरी को रायपुर में एम्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर आठ लाख की ठगी हुई थी.
- 17 फरवरी को कवर्धा में सोना डबल करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी.