रायपुर:ठगों ने अब ठगी का अंदाज बदल दिया है. पहले कस्टमर केयर और बैंक अधिकारी बनकर खातों की जानकारी लेते थे. उसके बाद खाते से पूरी रकम साफ कर देते थे. तो वहीं अब युवतियों को कॉल गर्ल बनाकर ठगी किया जा रहा है. दरअसल राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में इसी तरह से एक बड़े किसान के बेटे से ठगी हुई है. जिसमें नाबालिग से कॉल गर्ल के बीच हुई बातचीत के ऑडियो को सोशल मीडिया में शेयर करने की धमकी देकर पौने दो लाख रुपये वसूल लिए गए.
कॉल गर्ल बनकर पहले नाबालिग से की बात, फिर फोन रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर हुई ठगी - Fraud of two lakh rupees by blackmailing
रायपुर में ठगी का सबसे हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने पहले कॉल गर्ल बनकर एक नाबालिग शख्स को फोन किया. फिर उसके फोन की रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देकर पौने दो लाख रुपये लूट लिए.
एप डाउनलोड करते ही कॉल गर्ल का आया फोन
मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है. जहां 16 साल के एक किशोर ने अपने पिता के मोबाइल पर लाइव चैटिंग नाम से एक एप को डाउनलोड किया. ऐसा करते ही उसे एक फोन आया और खुद को कॉल गर्ल बताया. उसके बाद वह उसकी बातों में उलझ गया. इस बीच नाबालिग और युवती के बीच में लगातार लंबी बातें भी हुई. फिर नाबालिग ने मिलने का रेट फिक्स किया. नाबालिग ने अलग-अलग बार में कुल 10 हजार रुपये एडवांस के तौर पर एक बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर दिया. वहीं नाबालिग ने जब मिलने के लिए लोकेशन पूछा तो उसने होटल आदित्य केके रोड पर आने को कहा, लेकिन नाबालिग को वहां कोई नहीं मिला.
बलौदाबाजार जिले में कचरे के ढेर में मिली एक ट्रक एक्सपायरी बीयर
ब्लैकमेलिंग कर वसूले पौने दो लाख
नाबालिग से जब कॉल गर्ल की मुलाकात नहीं हुई तो उसने लगातार इस नंबर पर कॉल किया, लेकिन उसका फोन उठाना बंद कर दिया गया था. इसके बाद दूसरे नंबर से एक युवक का फोन आया उसने खुद को नया रायपुर का सबसे बड़ा दादा होने की बात कहते हुए नाबालिग को धमकी दी. इसके साथ ही युवती के साथ हुई बातचीत का ऑडियो और नाबालिग की फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख 86 हजार रुपये वसूल लिए.
ठगों का नया फार्मूला, बच्चों को किया जा रहा टारगेट
रायपुर के एसपी अजय यादव ने बताया कि ठगों का यह नया फॉर्मूला है. उसके तहत ज्यादातर ठग नाबालिग बच्चों को टारगेट कर रहे हैं. बच्चों को ज्यादा सोशल साइट्स पर आ रहे हैं ऐप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए. क्योंकि इन एप को डाउनलोड करते ही हमारे जितने डिटेल हैं. वह ठगों के पास पहुंच जाता है, इसलिए ऐसे ऐप को डाउनलोड करने से बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मोवा के जिस बच्चे के साथ ठगी हुई है. उसकी जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.