छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: महिला से दिनदहाड़े 6 लाख रुपए की ठगी

रायपुर में एक महिला के साथ लाखों की ठगी हुई है. दो अज्ञात आरोपियों ने कागज की नकली नोट की गड्डी थामा कर लाखों के जेवरात महिला से पार कर दिए. बता दें कि 6 लाख के जेवरात समेत 5 हजार नगदी की धोखाधड़ी करके ठग फरार हो गए.

fraud with woman
महिला से ठगी

By

Published : Jan 25, 2021, 10:40 PM IST

रायपुर: राजधानी में दिनदहाड़े महिला से ठगी का मामला सामने आया है. यह मामला शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाली जगह गोल बाजार का है. जहां दो अज्ञात युवकों ने कागज की नकली नोट की गड्डी थमाकर महिला से लाखों रुपए की ठगी कर ली. दोनों आरोपी महिला के लाखों रुपए के जेवरात ले उड़े. पुलिस ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार दो अज्ञात ठगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि 6 लाख के जेवरात समेत 5 हजार नगदी की धोखाधड़ी करके ठग फरार हो गए . यह घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाके गोलबाजार थाना क्षेत्र की है.

पढ़ें- डिस्काउंट के बहाने महिला से 49 हजार की ठगी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी

घटना की जानकारी के मुताबिक महिला जेवरात लेकर गोल बाजार से जा रही थी. इस दौरान दो अज्ञात युवक उसके पास आए और कागज के नकली नोट की गड्डी थमा कर लाखों रुपए के जेवरात ले उड़े. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं, जिसके आधार पर दोनों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details