छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बहन की शादी का झांसा देकर दोस्त को लगाया 38 लाख रुपये का चूना - raipur today news

रायपुर में एक दोस्त ने घर में बहन की शादी की बात कह दोस्त को 38 लाख रुपये का चूना लगा दिया. ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी दोस्त फरार है.

राजेंद्र नगर थाना प्रभारी संजय पुंढीर
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी संजय पुंढीर

By

Published : Mar 9, 2020, 8:27 PM IST

रायपुर: राजेंद्र नगर के एक कारोबारी को उसके परिचित 38 लाख रुपये का चूना लगा दिया. आरोपी विवेक कारोबारी को अपनी बहन की शादी का झांसा देकर 38 लाख रुपये का जेवर उधार लिया और फरार हो गया है. धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने के बाद विवेक ने मोबाइल भी बंद कर लिया है.

38 लाख रुपये की ठगी

कारोबारी राकेश नाहटा को ठगी का पता तब चला जब किसी ने उसे बताया कि विवेक के घर में कोई शादी नहीं थी. इसके बाद कारोबारी ने राजेंद्र नगर थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है.

राजेंद्र नगर थाना प्रभारी संजय पुंढीर ने बताया कि राजेंद्र नगर में राकेश नाहटा की ज्वेलरी की दुकान है, वे अक्सर अपने दोस्त विवेक डहरिया के साथ आता था. जो मोवा का रहने वाला है. विवेक डहरिया के पिता रिटायर्ड तहसीलदार हैं. विवेक ज्वेलरी की खरीदारी राकेश नाहटा के ज्वेलरी दुकान से ही करता था. विवेक 9 फरवरी की शाम राकेश के दुकान पर आया और उसने बताया कि उसके खाते में लगभग 35 लाख रुपये है, लेकिन रविवार होने के कारण बैंक बंद है. इस वजह से पैसा नहीं निकाल पा रहा है इस कारण वह जेवर खरीद नहीं पाया है. विवेक ने राकेश नाहटा को बताया कि उसके घर में बहन की शादी है. जिसके बाद राकेश ने बाजार से लगभग 38 लाख रुपये का जेवर मंगा विवेक को दे दिया. इसके बाद से आरोपी विवेक फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details