छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख से अधिक की ठगी, महिला आरोपी गिरफ्तार - रायपुर पुलिस

रायपुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख से अधिक की ठगी की गई है. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी महिला  गिरफ्तार
आरोपी महिला गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2021, 8:22 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. रेलवे में टीसी और शिक्षाकर्मी की नौकरी लगाने का झांसा देकर एक दंपत्ति से 5 लाख 30 हजार रुपए की ठगी हुई है. पुरानी बस्ती थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, राजधानी रायपुर में पैसे लेकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. सोमवार को विधानसभा इलाके में हुई ठगी की घटना के बाद अब भिलाई निवासी विशाल और उनकी पत्नी सपना के साथ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी हुई है. पीड़ित विशाल कात्रुजवार और उनकी पत्नी सपना ने पुरानी बस्ती थाने में नेहा साल्वे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था.

रायपुर में सीएसईबी के रिटायर कर्मचारी से 63 लाख से ज्यादा की ठगी, मामला दर्ज

वहीं इस पूरे मामले में पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि रायपुर निवासी आरोपी नेहा साल्वे ने युवक को रेलवे टीसी, माइंस विभाग और उनकी पत्नी को शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया. महिला ठग ने फरवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक 5 लाख 33 हजार रुपए ले लिये, लेकिन पीड़ित दंपति को नौकरी नहीं मिली. पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी नेहा साल्वे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से अन्य धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है.

रायपुर में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. हाल ही में सीएसईबी के रिटायर कर्मचारी से 63 लाख से ज्यादा की ठगी की गई. ठगी के केस रायपुर से ज्यादा आ रहे हैं. इस मामले में रायपुर पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details