रायपुर: राजधानी में बिजनेस शुरू करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसकी जांच की जा रही है लेकिन आरोपी कारोबारी के खिलाफ पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
जशपुर: मोबाइल बैकिंग के जरिए 7 लाख रुपये की ठगी
कारोबार के नाम पर ठगी
राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक अमलीडीह निवासी हिमांशु दत्त जोशी रियल स्टेट का काम करते हैं. उनकी मुलाकात प्रदीप बग्गा से हुई थी. प्रदीप बग्गा ने खुद को छत्तीसगढ़ मोटर्स का संचालक बताया था. उन्हें सेकेंड हैंड गाड़ियों के कारोबार में काफी फायदा होने की बात कही थी. कारोबार शुरू करने का झांसा दिया.
आरोप है कि प्रदीप बग्गा ने हिमांशु दत्त जोशी को झांसे में लेते हुए 40 से 50 लाख रुपए छत्तीसगढ़ मोटर्स के फर्म में लगाने का झांसा दिया. उनके नाम से अलग से फर्म रजिस्टर्ड कराने की बात कही थी है. उन्हें गाड़ी की खरीदी-बिक्री के लिए फर्म देने की बात कही थी. लेकिन बाद में वादा पूरा नहीं किया.
ATM में रकम जमा करने के नाम पर महिलाओं को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार
रुपए अपने कारोबार में लगाए
पीड़ित हिमांशु दत्त ने अलग-अलग खातों में लगभग 28 लाख रुपए जमा करवा दिए थे. इस रकम को आरोपी प्रदीप बग्गा ने अपने होटल के कारोबार में लगा दिया. इसकी जानकारी होने पर पीड़ित हिमांशु दत्त जोशी ने अपनी रकम वापस मांगी तो प्रदीप बग्गा ने चेक दिया. लेकिन चेक बाउंस हो गया. जिसके बाद इसकी शिकायत हिमांशु दत्त जोशी ने राजेंद्र नगर थाने में की है.