रायपुर: Fraud accused arrested from Pune राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है.आरोपी अब तक करोड़ों की ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है. आरोपी अपने आप को चार्टेड अकाउंटेंट बताकर पीड़ित को झांसे में लेकर ठगी की घटना को अंजाम देता था. इस बार भी उसने ऐसा ही किया. आरोपी ने लोहा स्क्रैप व्यापारी विकास बंग को अपना शिकार बनाया था. उसे झांसे में लेकर उससे 1 करोड़ रुपए की ठगी की. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. राजधानी के मौदहापारा थाना सहित दूसरे राज्यों में ठगी के 4 प्रकरण दर्ज हैं.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.Fake chartered accountant arrested for cheating
ऐसे दिया ठगी की वारदात को अंजाम: रायपुर कोतवाली थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि "पीड़ित विकास बंग ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि वह लोहे का व्यवसाय करता है. पीड़ित विकास की साल 2017 में व्यवसाय के सिलसिले में आरोपी राकेश भभूतमल जैन से मुलाकात हुई थी. तब आरोपी ने अपने आप को चार्टेड अकाउंटेंट होने के साथ-साथ रोड कंस्ट्रक्शन शेयर मार्केट और लोहे के स्क्रैप का जानकार बताया था. पीड़ित विकास जीएसटी एवं व्यवसाय के संबंध में ठगी करने वाले शख्स से लगातार संपर्क में रहा.इसी दौरान आरोपी ने उसे अपने झांसे में लिया.Fake chartered accountant arrested for cheating
raipur crime news रायपुर में करोड़ों की ठगी का आरोपी पुणे से गिरफ्तार - रायपुर कोतवाली थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन
raipur crime news रायपुर पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है. Fake chartered accountant arrested for cheating आरोपी चार्टेड अकाउंटेंट बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. रायपुर पुलिस ने कैसे आरोपी को गिरफ्तार किया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट Fraud of crores in Raipur
लोहे के स्क्रैप कारोबार का दिया झांसा:आरोपी ने विकास को लोहे के स्क्रैप कारोबार का झांसा दिया. उसने साल 2020 में बताया कि स्क्रैप लोहे के कारोबार में अधिक मुनाफा होगा. जिसके बाद पीड़ित विकास ने आरोपी राकेश भभूतमल जैन के अलग-अलग खातों में कई किस्तों में 1 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए. लेकिन पीड़ित को अपना पैसा और मुनाफे की रकम नहीं मिली. पीड़ित विकास ने जब आरोपी से संपर्क किया तो आरोपी गोलमोल जवाब देकर पैसा देने से बचता रहा. जिसके बाद पीड़ित विकास बंग ने 1 अक्टूबर 2022 को आरोपी राकेश भभूतमल जैन को फोन किया तो उनका मोबाइल फोन बंद होना पाया गया. उसके बाद पीड़ित आरोपी के घर पहुंचा तो वहां घर में ताला लटका हुआ मिला."raipur crime news
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम के साथ ही थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद साइबर यूनिट और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया.