रायपुर:आयकर निरीक्षक आशीष अग्रवाल के परिवार के साथ 23 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर खमारडीह पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम रफी अहमद बताया जा रहा है. रफी दलदल सिवनी का रहने वाला है.
रफी ने साल 2015 में आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ आशीष अग्रवाल की पत्नी कविता अग्रवाल से 23 लाख रुपए की ठगी की थी. आरोपी ने कविता से भावना नगर हाउसिंग बोर्ड के पास की स्थित सरकारी जमीन को अपने हक और स्वामित्व की भूमि बताकर रुपये ठगे थे. जमीन के सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन देने के बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता चला.