छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आयकर निरीक्षक की पत्नी से 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी - रायपुर में धोखाधड़ी

रायपुर में जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर आयकर निरीक्षक की पत्नी से 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

fraud-of-23-lakh
fraud-of-23-lakh

By

Published : Feb 11, 2021, 3:27 PM IST

रायपुर:आयकर निरीक्षक आशीष अग्रवाल के परिवार के साथ 23 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर खमारडीह पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम रफी अहमद बताया जा रहा है. रफी दलदल सिवनी का रहने वाला है.

रफी ने साल 2015 में आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ आशीष अग्रवाल की पत्नी कविता अग्रवाल से 23 लाख रुपए की ठगी की थी. आरोपी ने कविता से भावना नगर हाउसिंग बोर्ड के पास की स्थित सरकारी जमीन को अपने हक और स्वामित्व की भूमि बताकर रुपये ठगे थे. जमीन के सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन देने के बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता चला.

ठगी के 2 आरोपी को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

कविता अग्रवाल ने जब रफी से रुपये वापस मांगे तो वो राशि वापस करने में आनाकानी करने लगा. जिसके बाद कविता ने खमारडीह थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी रफी अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details