रायपुर:कस्टमर केयर के नंबर पर फोन कर अपनी समस्या बताने के बाद एक युवक और बड़ी समस्या में फंस गया. आरोप है कि युवक ने जब कस्टमर केयर को फोन किया था, तो वहां से उसके खाते की डिटेल ली गई. जिसके बाद उसके खाते से 2 लाख 4 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवक को बैंक डिटेल साझा करना पड़ा भारी, खाते से पार हुए 2 लाख रुपये - रायपुर क्राइम न्यूज
रायपुर में वेब प्लेटफार्म रिचार्ज करने के नाम पर एक युवक से 2 लाख 4 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. युवक ने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर उसे बैंकिंग संबंधी अपनी समस्या बताई थी. जिसके बाद आरोपियों ने उसकी बैंक डिटेल लेकर उसके खाते पैसे निकाल लिए.
पुलिस के मुताबिक अनुज सोनी ने वेब प्लेटफॉर्म का 1 साल का पैक रिचार्ज कराया था. लेकिन यह प्लान 6 महीने में ही बंद हो गया. इसके बाद उसने वेब प्लेटफॉर्म कंपनी से संपर्क करने के लिए 18 अप्रैल को गूगल में कंपनी का नंबर ढूंढा. कंपनी के दिए नंबर पर अनुज ने कॉल किया. दूसरी ओर से मजीद गाजी नाम के शख्स ने फोन उठाया और खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया. उसने अनुज को कॉल करने के लिए दूसरा नंबर दिया. उस दूसरे नंबर पर अनुज की सद्दाम हुसैन से बात हुई.
अनुज सोनी ने उसे वेब प्लेटफॉर्म की सर्विस बंद होने की जानकारी दी. इसके बाद सद्दाम ने दोबारा सर्विस एक्टिवेट करने के लिए अनुज से उसके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर का आखिरी 4 अंक पूछा. अनुज सोनी ने अपने मोबाइल नंबर के आखिरी 4 अंक बता दिए. कुछ देर बाद सद्दाम की ओर से ओटीपी मांगने पर अनुज ने दे दियाा. इसके बाद सद्दाम ने जल्द ही सर्विस एक्टिवेट होने की जानकारी दी. 22 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच अनुज सोनी के बैंक खाते से अलग अलग समय पर 2 लाख 4 हजार रुपये का आहरण कर लिया गया. इसके बाद अनुज सोनी ने इसकी पूरी जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.