रायपुर: MBBS की स्कॉलरशिप के नाम पर धोखाधड़ी का केस सामने आया है. विभाग की फर्जी आईडी बनाकर 30-30 हजार रुपये मंगा कर ठगी को अंजाम दिया गया है. आरोपी सूर्या रात्रे के खिलाफ गोल बाजार पुलिस ने केस दर्ज किया है. आरोपी बिलासपुर जिले के बिल्हा का रहने वाला है.
संचालक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) ने एसएसपी रायपुर से शिकायत की थी कि, विभाग की फर्जी ईमेल आईडी बनाकर छात्रों को MBBS कोर्स की स्कॉलरशिप देने का झांसा देते हुए 30-30 हजार रुपये मंगवाए जा रहे हैं. एसएसपी रायपुर ने साइबर सेल को आरोपी को ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं.
रायपुर: ATM मशीन में तोड़फोड़ करने के आरोप में 3 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ई-मेल बिलासपुर के युवक के नंबर पर ऑपरेट हो रहा है. पुलिस ने उस युवक की तलाश शुरू कर दी है. गोल बाजार पुलिस ने बताया कि डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन से 23 जनवरी को एक शिकायत आई थी. डीएमई के नाम से 21 जनवरी को cghealthministry@gmail.com नाम की आईडी से छात्रों को मेल किया जा रहा है. उसमें सीट आवंटन से लेकर छात्रवृत्ति दिलाने का झांसा दिया जा रहा है. छात्रों से 30-30 हजार रुपये मांगा गया है. डीएमई का मेल समझकर कई छात्र रुपये जमा करने वाले थे. जबकि डीएमई ने इस तरह का कोई मेल नहीं किया है और आदेश भी जारी नहीं हुआ है.
आरोपी की तलाश जारी
साइबर सेल की टीम ने आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है. मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के आधार पर बिलासपुर के सूर्या को इस ठगी के खेल का मास्टरमाइंड बताया है. फिलहाल, आरोपी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस टीम जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसने कितने छात्रों को ठगी का शिकार बनाया है.