रायपुर : राजधानी रायपुर में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. किसी को लॉटरी के नाम पर तो किसी को अनोखे स्कीम का झांसा देकर ठग लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है, जहां साइबर ठगों ने निजी मोबाइल टावर लगाने (Fraud in the name of installing mobile tower in Raipur) के नाम पर एक महिला से ढाई लाख से अधिक रुपए की ठगी की है. पीड़ित महिला ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ढाई लाख रुपये अकाउंट में डाले फिर नहीं लगा टावर
पुलिस के मुताबिक चौरसिया कॉलोनी मठपुरैना निवासी अंजू साहू ने टिकरापारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि उसके साथ मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ढाई लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी हुई है. उन्होंने अखबार में एक विज्ञापन देखा था. विज्ञापन में बताए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उनकी बात किसी विनय शर्मा से हुई थी. बातचीत के दौरान पीड़िता ने रिक्त जमीन होने की बात कही और मोबाइल टावर लगवाने के संबंध में तमाम डाक्यूमेंट्स भी दिये. आरोपी के कहने पर एग्रीमेंट फीस, एनओसी फीस, गवर्नमेंट टैक्स, करंट अकाउंट ओपन, अप्रूवल इंश्योरेंस आदि के लिए उन्होंने उनके बताए खाते में 2,58,000 रुपये डाल दिये. जब टावर नहीं लगा और रुपए भी वापस नहीं हुए तब अंजू ने मामले की शिकायत थाने में की.