छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लाखों की ठगी, 1 आरोपी गिरफ्तार

शहर में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एक वकील से 25 हजार रुपये ठगने का आरोप है.

accused arrest
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 27, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 11:54 PM IST

रायपुर: शहर में ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फ्रेंडशिप कर ठगी का है. बिलासपुर के रहने वाले अमित खलको से 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लाखों की ठगी

कई लोगों को बना चुका है शिकार

अमित ने बताया कि, लोकेंटो नामक एक साइट्स पर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर विज्ञापन दिया गया था. जिसके आधार पर राजनांदगांव का रहने वाला ज्ञानेश्वर सिंह राजपूत लोगों से ठगी करता था. पीड़ित ने बताया कि, आरोपी ने अब तक कई लोगों को डरा धमकाकर ब्लैकमेल किया है. वहीं पुलिस के मुताबिक बीते डेढ़ साल में आरोपी ने करीब 25 लाख रुपये की उगाही की है. पुलिस ने आरेपी के कब्जे से वारदात में उपयोग होने वाले दो मोबाइल फोन जब्त किया है.

आरोपी के खिलाफ अन्य शिकायतों में भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक बिलासपुर निवासी अमित खलको को उनके एक मित्र सुरजीत कुमार लहरे ने एक फोन नंबर देते हुए कहा था कि, कभी भी तनाव की स्थिति में आने पर इस नंबर पर बात कर सकते हो. जिसपर अमित खलखो ने व्हाट्स एप पर मैसेज भेजा. इसके बाद 11 नवंबर को अमित खलखो के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसने खुद को रायपुर का एसएसपी बताकर अमित को धमकाते हुए कहा कि, तुम्हारे फोन से एक महिला से चैट की गई है. जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में महिला ने की है.

फोन पर धमकी देकर डराया

फोन करने वाले ने अमित को बताया कि एफआईआर दर्ज हो गई तो फंस जाओगे, इससे पहले महिला को पैसे देकर समझौता कर लो. इसी के साथ फोन करने वाले ने उसे यूनियन बैंक का एक अकाउंट नंबर भी दिया. जिसमें अमित खलखो ने 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, इसके बाद अमित ने फिर से 5 हजार रुपये ट्रांसफर किए. बाद में अमित को ठगी का एहसास हुआ जिसपर उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details