छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

raipur crime news: रायपुर में ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर ठगी, अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ - द्वारका में कॉल सेंटर

रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन लोन (raipur crime news) एप के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. ऑनलाइन लोन एप के जरिए फ्रॉड करने वाला ये गिरोह कई राज्यों में लोगों को चूना लगा चुका है.

fraud in name of getting online loan in raipur
ऑनलाइन लोन एप के जरिए फ्रॉड

By

Published : Apr 18, 2022, 8:36 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 9:13 PM IST

रायपुर: ऑनलाइन लोन एप के माध्यम से धोखाधड़ी और ठगी के केस में रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो लोगों को ऑनलाइन एप के जरिए लोन दिलाने का झांसा देकर फ्रॉड करता था. रायपुर पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले 2 अंतरराज्यीय आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी ऑनलाइन लोन देने का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विभिन्न ऑनलाइन ऐप के माध्यम से वह देशभर में ठगी किया करते थे.

ऑनलाइन लोन एप के जरिए धोखाधड़ी

लोन की रकम अदा नहीं करने पर लोगों को धमकाते थे: पीड़ितों के द्वारा लोन की रकम अदा करने के बाद भी आरोपियों के द्वारा अवैध तरीके से रकम वसूल की जाती थी. उन्हें डराया, धमकाया जाता था. आरोपियों ने ठगी करने के लिए दिल्ली के द्वारका में कॉल सेंटर कार्यालय खोल रखा था. जहां से ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे. पकड़े गए दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के रहने वाले हैं.

रायपुर में बढ़े ऑनलाइन ठगी के मामले, लोगों को हाइटेक तरीके से शिकार बना रहे हैं अपना अपराधी



आरोपी, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए बनाते थे शिकार: रायपुर सिटी एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि, टिकरापारा थाना अंतर्गत पीड़िता ने ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लगभग 55 हजार रुपये का लोन लिया था. पीड़िता ने ऑनलाइन माध्यम से 55 हजार रुपए लोन की राशि लौटा दी थी. जिसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग नंबरों से पीड़िता और उसके परिजनों को फोन करके लोन दिलाने के नाम पर लगभग 3 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की थी. आरोपियों ने दिल्ली के द्वारका में कॉल सेंटर कार्यालय खोल रखा था जिसका संचालन दोनों आरोपी करते थे. इस कॉल सेंटर में लोगों को ठगी करने का प्रशिक्षण दिया जाता था. ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर आरोपियों के द्वारा पीड़ितों के संपूर्ण दस्तावेज प्राप्त कर लेते और ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

लोन लेने के लिए कोई आपके पैन और आधार का मिसयूज तो नहीं कर रहा, चेक करें CIBIL SCORE



दिल्ली से आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: रायपुर की टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है. पकड़े गए आरोपी अलग-अलग राज्य के रहने वाले हैं. कुंदन सिंह जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड का रहने वाला है. दूसरा आरोपी राहुल बड़वाल जिला उना हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करने के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किए हैं. आरोपियों के कब्जे से 9 कम्प्यूटर मॉनिटर, 6 कीबोर्ड, 9 कम्प्यूटर सीपीयू, 2 मुख्य सर्वर सीपीयू, 1 सीसीटीवी कैमरा, एक डीवीआर, 1 इंटरनेट बॉक्स, 2 सिम बॉक्स और 8 मोबाइल जब्त किया गया है.

Last Updated : Apr 18, 2022, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details