रायपुर: शिक्षक को यूरोप से आईफोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान का गिफ्ट भेजे जाने का झांसा देकर, उनसे सवा लाख रुपये की ठगी की गई है. शिक्षक महेंद्र धीवर को ठगने के लिए आरोपी ने पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इस दौरान ठग ने शिक्षक का विश्वास जीत लिया. इसके बाद आरोपी ने विदेश में हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान, गिफ्ट में देने का झांसा दिया. ठगा महसूस होने पर शिक्षक ने पुरानी बस्ती थाने में मामला दर्ज कराया.
ठग ने अलग-अलग टैक्स के नाम पर शिक्षक को फोन करना शुरू किया. शिक्षक ने भी गिफ्ट की चाह में अलग-अलग किस्तों में करीब सवा लाख रुपए ठग के बताए खाते में जमा करा दिए. इसके बाद भी गिफ्ट नहीं मिला तब शिक्षक को ठगी का एहसास हुआ.
व्हाट्सएप पर भेजी गिफ्ट की फोटो
पुलिस के मुताबिक महामाई पारा निवासी पीड़ित शिक्षक महेंद्र धीवर एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं. ठग ने अपना परिचय शिक्षक को यूरोप के हेनरी ब्राउन पैट्रिक के तौर पर दिया था. दोनों के बीच फरवरी महीने से फोन पर चैट शुरू हुई. इसी दौरान हेनरी ने कहा कि उनके लिए वह अपने देश से गिफ्ट भेजेगा. पहले तो पीड़ित महेंद्र ने मना किया कि उन्हें गिफ्ट नहीं चाहिए. फिर हेनरी जिद करने लगा. उसने फरवरी में गिफ्ट भेजने का झांसा दिया और फोटो खींचकर आईफोन का फोटो व्हाट्सएप पर भेजा. गिफ्ट देखकर शिक्षक ठग के झांसे में आ गया. उसने हामी भर दी. उसके बाद मार्च महीने में महेंद्र के पास कस्टम चार्ज जमा करने के लिए कॉल आया था.