छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: आईफोन का लालच पड़ा महंगा, शिक्षक से सवा लाख रुपये की ठगी

आईफोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान गिफ्ट देने का झांसा देकर ठग ने शिक्षक से सवा लाख रुपये ऐंठ लिए. ठग शिक्षक से टैक्स के नाम पर रुपये मांगता रहा. फोन की लालच में आकर शिक्षक भी उसे पैसे देते गए.

Fraud from teacher in raipur by luring him to give iPhone
शिक्षक से ठगी

By

Published : Nov 28, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:59 PM IST

रायपुर: शिक्षक को यूरोप से आईफोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान का गिफ्ट भेजे जाने का झांसा देकर, उनसे सवा लाख रुपये की ठगी की गई है. शिक्षक महेंद्र धीवर को ठगने के लिए आरोपी ने पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इस दौरान ठग ने शिक्षक का विश्वास जीत लिया. इसके बाद आरोपी ने विदेश में हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान, गिफ्ट में देने का झांसा दिया. ठगा महसूस होने पर शिक्षक ने पुरानी बस्ती थाने में मामला दर्ज कराया.

शिक्षक से ठगी

ठग ने अलग-अलग टैक्स के नाम पर शिक्षक को फोन करना शुरू किया. शिक्षक ने भी गिफ्ट की चाह में अलग-अलग किस्तों में करीब सवा लाख रुपए ठग के बताए खाते में जमा करा दिए. इसके बाद भी गिफ्ट नहीं मिला तब शिक्षक को ठगी का एहसास हुआ.

व्हाट्सएप पर भेजी गिफ्ट की फोटो

पुलिस के मुताबिक महामाई पारा निवासी पीड़ित शिक्षक महेंद्र धीवर एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं. ठग ने अपना परिचय शिक्षक को यूरोप के हेनरी ब्राउन पैट्रिक के तौर पर दिया था. दोनों के बीच फरवरी महीने से फोन पर चैट शुरू हुई. इसी दौरान हेनरी ने कहा कि उनके लिए वह अपने देश से गिफ्ट भेजेगा. पहले तो पीड़ित महेंद्र ने मना किया कि उन्हें गिफ्ट नहीं चाहिए. फिर हेनरी जिद करने लगा. उसने फरवरी में गिफ्ट भेजने का झांसा दिया और फोटो खींचकर आईफोन का फोटो व्हाट्सएप पर भेजा. गिफ्ट देखकर शिक्षक ठग के झांसे में आ गया. उसने हामी भर दी. उसके बाद मार्च महीने में महेंद्र के पास कस्टम चार्ज जमा करने के लिए कॉल आया था.

पढ़ें:OLX पर गाड़ी खरीदने के लिए ये गलती आप भी न करिए, एक्सपर्ट के सुझाव मानिए और बचिए

टैक्स के नाम पर दिए हजारों रुपये

शिक्षक ने कस्टमर चार्ज के नाम पर 30 हजार रुपये जमा करा दिया. उसके बाद एयरपोर्ट सर्विस टैक्स सहित कई तरह के टैक्स के लिए कॉल आते रहे. पीड़ित ने अलग-अलग खातों में रुपये जमा करा दिए. उसके बाद भी उनके पास गिफ्ट नहीं आया तो उन्होंने हेनरी से संपर्क किया. जिसपर हेनरी उन्हें गुमराह करने लगा.

नाइजीरियन गिरोह का हो सकता है हाथ

पुलिस के मुताबिक नाइजीरियन गिरोह इस तरह की ठगी करता है. पिछले महीने पुलिस की टीम ने दिल्ली में छापा मारकर एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था. जिसने एक महिला से ठगी की थी. पुलिस के मुताबिक नाइजीरियन्स, सोशल मीडिया में फर्जी नाम से अकाउंट बनाकर रखते हैं. जिससे वे ठगी की घटना को अंजाम देते हैं.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details