छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: दिव्यांग से खनिज विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी - नौकरी के नाम पर ठगी

राजधानी रायपुर में दिव्यांग व्यक्ति से खनिज विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी हुई है. आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ित से 40 हजार रुपए ऐंठ लिए. पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

police station
पुलिस थाना

By

Published : Aug 28, 2020, 7:46 PM IST

रायपुर: राजधानी में दिव्यांग से खनिज विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 40 हजार रुपये ऐठने का मामला सामने आया है. राजेंद्र नगर निवासी अमलेश्वर साहू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसने साल 2018 में खनिज विभाग बिलासपुर में सहायक ग्रेड 3 पद के लिए आवेदन किया था. उसे दिसंबर 2019 में अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सच्चिदानंद गुप्ता बताया. जिसके बाद ठग ने अमलेश्वर और उसकी पत्नी को उक्त पदों में चयन होना बताकर 1 लाख रुपये की मांग की.

पढ़े- कोरबा: 20 से अधिक लोगों से 2 करोड़ रूपये की ठगी, 2 आरोपी यूपी से गिरफ्तार

इसके बाद प्रार्थी के मना करने के बाद भी वह बार-बार फोन कर पैसों की मांग करता था. नौकरी हाथ से न चले जाए इसलिए अमलेश्वर ने 20 हजार रुपये सच्चिदानंद गुप्ता के अकाउंट में ट्रांसफर किए. जिसके बाद उसे किसी दूसरे शख्स का फोन आया, जिसने अपने आप को मंत्रालय में डायरेक्टर का एक स्टेनो बताया और 30 हजार रुपए की मांग की.

पैसे लेने के बाद ठग ने बंद किया नंबर

आगे पीड़ित ने बताया कि किसी और नंबर से फिर कॉल आया और उसने कहा कि अगर पैसे दे देते हैं तो आपकी नौकरी पक्की है, अन्यथा डायरेक्टर के हस्ताक्षर के बिना उसकी चयन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी. जिसके बाद प्रार्थी ने पुनः उक्त ठग के खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर किए . उसके बाद से आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद करके रखा हुआ है. सिविल लाइन पुलिस ने ठगी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details