रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में माल स्पालाई के नाम पर एक व्यवसायी के साथ 3 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. जय बाब कृष्णा कंपनी के संचालक नंदकिशोर अग्रवाल ने भिलाई निवासी गणपति एलियड वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक आशीष गुप्ता और सुनील गुप्ता पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
माल सप्लाई के नाम पर 3 करोड़ रुपए की ठगी, 1 आरोपी गिरफ्तार - रायपुर न्यूज अपडेट
रायपुर के गुढ़ियारी में व्यापारी के साथ 3 करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
कॉन्सेप्ट इमेज
गुप्ता ब्रदर्स पर आरोप है कि उन्होंने एनके अग्रवाल को वायर राड सप्लाई के बाद जो चेक दिया था, जो बाउंस हो गया है. वहीं 45% लाभांश देने का समझौता भी हुआ था जिसे नहीं दिया गया है.
एनके अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुनील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आशीष गुप्ता अभी भी फरार बताए जा रहे हैं जिसकी तलाशी की जा रही है.