छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आमिर सोहेल अपहरण केस: पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर में कपड़ा कारोबारी आमिर सोहेल का किडनैप करने वाले चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके पहले तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Amir Sohail kidnapping case
आमिर सोहेल अपहरण मामला

By

Published : Oct 23, 2020, 7:11 PM IST

रायपुर: राजधानी में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया था. इसके बाद परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसी केस में चौथे आरोपी संदीप ध्रुव उर्फ रोहन को पुलिस ने शुक्रवार को रायपुर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.

गिरफ्त में आरोपी

इससे पहले किडनैपर ने कारोबारी के बेटे से इंस्टाग्राम पर लड़की की फेक आईडी बनाकर दोस्ती की. फिर उस आईडी से मैसेज कर युवक को मिलने बुलाया और बुधवार की रात शंकर नगर स्थित प्रिज्म मेडिकल शॉप के सामने से कपड़ा कारोबारी आमिर सोहेल का अपहरण कर अपने साथ ले गए, जिसके बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया और पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों सहित अपहृत आमिर सोहेल को सकुशल किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाया.

रात 12 बजे आया कॉल

पुलिस का कहना है कि ओसीएम चौक निवासी मोहम्मद यूनुस (कारोबारी) का बेटा अमिर सोहेल बुधवार की रात कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला और शंकर नगर चला गया, लेकिन 1 घंटे के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसके नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके कुछ देर बाद लगभग 12 बजे रात को आमिर सोहेल के नंबर से कॉल आया.

पढ़ें:रायपुर: कपड़ा कारोबारी अमिर सोहेल अपहरण मामला, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाया

कई टीम बनाकर की घेरेबंदी

कॉल करने वाले बदमाशों ने आमिर सोहेल को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपये की मांग रखी थी. फिरौती नहीं देने पर आमिर सोहेल को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस पर परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और साइबर सेल की टीम ने रात में ही बदमाशों को पकड़ने के लिए योजना तैयार की और उनकी घेराबंदी के लिए अलग-अलग टीम तैयार की गई.

चलती कार से भागा था आरोपी

बदमाशों ने फिरौती की रकम देने के लिए वॉलफोर्ट सिटी के पास भाठागांव बुलाया. इसके बाद परिवार का सदस्य बनकर पुलिसकर्मी बताए गए पते पर पहुंचे. इसी दौरान कार से रुपये लेने पहुंचे आरोपी मौदहापारा निवासी अमीन अली को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने गरियाबंद जिले के घटारानी मार्ग पर स्थित जंगल में घेराबंदी की. पुलिस के आने की भनक लगते ही बदमाश कार से भागने लगे. इस दौरान चलती कार से एक आरोपी भागने में सफल हो गया, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. फरार आरोपी संदीप ध्रुव उर्फ रोहन था.

यह भी पढ़ें:SPECIAL:रियल एस्टेट कारोबार आया पटरी पर,अपने घर का सपना हो सकेगा पूरा

अपहरण करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर कई जगह घूमे

आरोपियों में मौदहापारा निवासी अमीन अली, तालाब पारा मौदहापारा निवासी पीयूष रायचूरा, डब्ल्यू आर एस कॉलोनी खमतराई निवासी फ्रांसिस मांझी शामिल हैं. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आमिर सोहेल को अगवा कर बुधवार की पूरी रात रायपुर से धमधा, गंडई, छुईखदान, खैरागढ़, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, आरंग घुमाते हुए गरियाबंद मार्ग वाले जंगल में ले गए थे. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी की कोई पहचान ना हो सके इसके लिए थोड़ी दूर जाने पर फर्जी नंबर प्लेट बदलते रहे. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक कार, चाकू, फर्जी नंबर प्लेट और रस्सी जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details