छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: राजनांदगांव से 12 और बेमेतरा से 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं. ये मरीज राजनांदगांव और बेमेतरा जिले के बताए जा रहे हैं. राजनांदगांव से 12 और बेमेतरा से 2 संक्रमित मरीज मिले हैं. इन्हें कोविड 19 अस्पताल में भर्ती की तैयारी की जा रही है.

14 corona positive in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में 14 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 26, 2020, 2:47 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में मंगलवार को अब तक 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं राजनांदगांव से 12 और बेमेतरा से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

ये सभी प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं. जिन्हें उनके गांवों के क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया था. बताया जा रहा है ये सभी मजदूर दूसरे राज्यों से लौंटे थे. पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है. बीती रात 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान रायगढ़ जिले से हुई थी. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब तक 235 है. वहीं अब तक 72 मरीज स्वास्थ्य होकर लौटे हैं. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर दी है.

बढ़ते आकड़ों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जताई चिंता

बता दें प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है. अधिकतर मरीज बाहर राज्यों से वापस लौटने वाले मजदूर हैं. बाहर राज्यों से आ रहे सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. वहां से ही उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले मजदूरों को जिले के संबंधित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. वहीं प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते जा रहे आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव चिंता जताई है.

पढ़ें -भीषण गर्मी की चपेट में छत्तीसगढ़, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

बीते 7 से 8 दिनों में तेजी से मामले बढ़े

कोरोना के मामले उन जिलों से पाए जा रहे हैं जहां इसके पहले एक भी कोरोना के केस नहीं थे. कांकेर, सरगुजा, बेमेतरा सहित कई जिले थे जहां 7 से 8 दिन पहले एक भी मामले नहीं थे, लेकिन अब इन सभी जिलों से नए-नए मामले समाने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details