छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बघेल सरकार को बीजेपी ने हर मोर्चे पर बताया फेल, रमन सिंह ने गिनाई कमियां - Four years of Baghel government

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 4 साल पूरे होने पर गौरव दिवस मनाने जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने पत्रकार वार्ता (BJP press conference on Bhupesh government) की. इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. Four years of Baghel government भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक पुन्नूलाल मोहले और पूर्व मंत्री केदार कश्यप पत्रकार वार्ता में शामिल हुए. Raipur latest news

BJP press conference on Bhupesh government
बघेल सरकार के चार साल पर बीजेपी का हमला

By

Published : Dec 16, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 9:18 PM IST

बघेल सरकार पर रमन सिंह ने साधा निशाना


रायपुर: पत्रकार वार्ता में डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर इसे गौरव नहीं, Four years of Baghel government बल्कि प्रदेश की स्थिति गर्त में ले जाना बताया (Raman singh target bhupesh government) है. रमन सिंह ने सरकार की कमियां गिनाते हुए कहा "भूपेश सरकार का 4 साल लूट, हत्या, चोरी और भ्रष्टाचार से भरा पड़ा है. जितनी बदनामी सरकार की 4 साल में हुई है, उससे छत्तीसगढ़ का सिर झुक गया है. कांग्रेस सरकार के 4 साल के कार्यकाल को याद करते हुए मैं भाजपा के शासन काल को याद करना चाहता हूं. भाजपा के शासनकाल में छत्तीसगढ़ शांति का टापू कहा जाता था. 15 साल में छत्तीसगढ़ का गौरवशाली इतिहास रहा है.'' Raipur latest news


"प्रदेश में कानून व्यवस्था खस्ताहाल": रमन सिंह ने सरकार पर निशाना साधते (Raman counted shortcomings of government) हुए कहा "प्रदेश अब गांजा तस्करी, ब्राउन शुगर, नशीली गोली, अफीम चरस और शराब की तस्करी समेत ठगी का स्टार्ट अप बन चुका है. अंडरवर्ल्ड गैंग का शूटर रायपुर में मिल रहा है. जुआ सट्टा पुलिस के संरक्षण में हो रहा है. इसके कारण कलेक्टर और SP का IPL की तरह नीलामी होना है. नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ की स्थिति कुछ ऐसी है कि दुष्कर्म के मामले में छत्तीसगढ़ देश में सातवें स्थान पर, डकैती के मामले पर पांचवे, फिरौती के मामले पर चौथे, हत्या के मामले पर तीसरे, आत्महत्या के मामले पर छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है."

बघेल सरकार के चार साल पर बीजेपी का हमला


"किसानों के खिलाफ हैं भूपेश बघेल": Four years of Baghel government रमन सिंह ने कहा "किसानों के 2 वर्ष के बोनस का भुगतान लंबित है, जिसमें किसानों को कुल 3716.39 करोड़ रुपये प्राप्त होने हैं, लेकिन यह सरकार किसानों के पैसों को रोककर उनके साथ छल कर रही है. सरकार ने सिर्फ सरकारी बैंकों से लिया गया ऋण ही माफ किया और निजी बैंक से लिए ऋण को माफ नहीं किया. विद्युत पंप कनेक्शन, कृषि पंपों के ऊर्जीकरण में लगभग 50% की कटौती की गई है. इस वर्ष सरकार 20,550 का लक्ष्य रखा है, जो पूर्व में लंबित प्रकरणों का ही आधा है."

किसान पेंशन को लेकर साधा निशाना: घोषणापत्र के अनुसार, 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को 1000 रुपये और 75 साल से अधिक आयु के किसानों को 1500 रूपये प्रतिमाह किसान पेंशन देने की बात कहीगई थी. किसानों को ऐसे ढेरों सपने दिखाए गए, जो आज तक अधूरे हैं. भूपेश बघेल की सरकार कहती है कि हम गौरव दिवस मना रहे हैं."

"प्रदेश में शराबबंदी छलावा": रमन सिंह ने कहा "शराबबंदी केवल छलावा है. राजस्व प्राप्ति में शराब का 5वां स्थान है. छत्तीसगढ़ को शराब की सबसे अधिक बिक्री करने वाला राज्य बना दिया है. शराब की अवैध तस्करी करने के मामले में देश में छतीसगढ़ का 7वां स्थान है. जब शराब बंदी करने की बात कही जा रही थी, तब प्रदेश में लगभग 700 शराब दुकान थे. वही अब कुल 1491 दुकानें खुल गई हैं. शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई इस सरकार ने कोरोना काल में शराब की होम डिलीवरी करवाई थी." raqman singh targets Bhupesh government


"नशे की गिरफ्त में छत्तीसगढ़, देश में दूसरे स्थान पर": रमन सिंह ने कहा कि "कांग्रेस ने अपने अपने घोषणा पत्र में 2500 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन 4 सालों में युवाओं को कुछ भी नहीं दिया गया. पिछले 4 सालों में भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को माफियाओं का गढ़ बना दिया है. छत्तीसगढ़ में 43% युवा नशे की गिरफ्त में है. यह भूपेश बघेल के लिए उपलब्धि हो सकती है कि नशे की गिरफ्त में देश में छत्तीसगढ़ का दूसरा स्थान है."


"4 सालों में एक भी नया भवन नहीं बनाया":रमन सिंह ने कहा कि "पिछले 4 वर्षों में भूपेश बघेल की सरकार ने स्कूल के लिए एक भी नया भवन नहीं बनाया है. पुराने भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है. शिक्षकों का इतना आभाव है कि 34.5 लाख विद्यार्थियों को सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन और चक्काजाम करना पड़ रहा है. प्रदेश की कॉलेजों की स्थिति ऐसी है कि देश के टॉप 100 कॉलेज से छत्तीसगढ़ बाहर है. शिक्षा में छत्तीसगढ़ केंद्र शासित प्रदेश से भी पीछे है. देश में शिक्षा के मामले पर छत्तीसगढ़ 31वें स्थान पर है."

"पीएम आवास और जल जीवन मिशन में फिसड्डी है कांग्रेस सरकार": रमन सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत प्रदेश को मिलने वाले 16 लाख परिवारों से भूपेश बघेल की सरकार ने उनकी छत छीन ली,जल जीवन मिशन में छत्तीसगढ़ पूरे देश में 31 वें पायदान पर है. प्रदेश की आम जनता को शुद्ध जल उपलब्ध नहीं कर पा रहे भूपेश बघेल."

यह भी पढ़ें:बघेल सरकार के चार साल: कांग्रेस ने गिनाई 48 उपलब्धियां, बीजेपी ने बताया फ्लॉप शो


"छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति पर कर्ज": डॉ रमन सिंह ने कहा कि "हमारे कार्यालय के दौरान हमने इतना कर्ज नहीं लिया था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने पिछले 4 सालों में 55 हजार करोड़ का कर्ज लेकर प्रदेश की जनता को कर्ज में डुबो दिया है. पिछले 4 वर्षों में केन्द्र सरकार ने 1 लाख 58 हजार करोड़ राज्य को भेजा. उसके बाद भी प्रदेश सरकार उस पैसे का सही उपयोग नहीं कर पाई."

"भूपेश सरकार की नई पहचान ईडी और सीडी":रमन सिंह ने कहा कि "भूपेश बघेल देश के इकलौते चार्जशीटेड मुख्यमंत्री हैं, जिनके खिलाफ अश्लील सीडी के मामले में सीबीआई ने चार्ज शीट दायर की है. देश में शायद ही कोई ऐसा राज्य होगा, जहां इनकम टैक्स और इडी ने प्रशासनिक पद में बैठे मुख्यमंत्री के विभागीय अधिकारीयों के निवास पर इतने बड़े स्तर पर कार्यवाई की हो. प्रदेश की स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर मुख्यमंत्री के विभाग तक के अधिकारी जेल में हैं. हम कैसे कह सकते हैं मुख्यमंत्री इसमें लिप्त नहीं होंगे? जब सीएम के उपसचिव भ्रष्टाचार के मामले पर जेल में है, तो नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए."

"4 साल में वादे पूरे नहीं कर पाई कांग्रेस सरकार": रमन सिंह ने कहा कि "भूपेश बघेल के चुनावी दावों और वादों की हकीकत प्रदेश की जनता के सामने आ चुकी है. कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र में मुख्य 36 वादे किए थे, उनमें से केवल 14 वादे ही पूरी कर पाई है, उनमें से भी अधिकतर वादे पूरे नहीं है. अब सरकार का सिर्फ एक साल बचा है. जब 4 वर्षों में यह वादे पूरे नहीं कर पाए, तो क्या आपको लगता है 1 साल में यह अपने वादों को निभा लेंगे."

Last Updated : Dec 16, 2022, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details