रायपुर: नया रायपुर में लोगों को जल्द ही रेलवे सुविधा मिलेगी. रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी. नया रायपुर के लखोली और मंदिर हसौद के बीच रेलवे स्टेशन बनेंगे. रेलवे लाइन लखोली और मंदिर हसौद दोनों को जोड़ेगी.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से यहां का काम बंद था पर जल्द ही काम शुरू होंगे. रायपुर एसडीएम विपिन वैष्णो ने बताया कि नया रायपुर में चार नए रेलवे स्टेशन बनेंगे. ये स्टेशन उद्योग नगर, केंद्री होते हुए धमतरी को जोडे़ंगे. साथ ही एक लाइन मंदिर हसौद और दूसरी लखोली को जोड़ेगी.