बिलासपुर: सिविल लाइन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस शहर के एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मामले में 4 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
दरअसल, जरहाभाटा निवासी संतु बंजारे से 2 महीने पहले उसके दुकान में बेमेतरा जिले के खमरिया में रहने वाले महेंद्र बंजारे मिलने आया था. उसने उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के एक गांव में 135 बीघा जमीन बेचने की बात कही थी, जिसे संतु खरीदने के लिए राजी हो गया, लेकिन जब दस्तावेज दिखाने की बात आई, तो आरोपी महेंद्र ने उसे झनेंद्र नाम के एक युवक के पास होने की जानकारी दी.
4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
कुछ दिन बाद महेंद्र अपने साथी झनेन्द्र को संतू से मुलाकात कराया, जो दस्तावेज देखने के बाद संतु ने झनेंद्र को रुपये दे दिया. जमीन खरीदी बिक्री के लिए संतु ने दोनों से इकरारनामा कराया था. वहीं कुछ दिनों बाद जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा, तो सभी आरोपी टालमटोल करने लगे. संदेह होने पर संतु ने इसकी शिकायत सिविल लाइन में कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर 4 आरोपियों को धर दबोचा.