रायपुरः धरसींवा थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. चोर ट्रक से 4 लाख का माल चोरी कर फरार हो गया है. रायपुर में हिंदुस्तान यूनिलीवर के गोदाम के पास ट्रक चालक ट्रक रोककर सो गया था. जिसके बाद चोरों ने ट्रक से त्रिपाल हटा कर सामान को निकाल लिया. मामले में धरसींवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस का मानना है कि इलाके के ही पुराने बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
मौका देख लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ
मामला रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के हिंदुस्तान यूनिलीवर का है. जहां ट्रक चालक धनेली स्थित गोदाम में स्टॉक की डिलीवरी करने जा रहा था. हिंदुस्तान यूनिलीवर के पास गोदाम बंद होने की वजह से रक्षा दल ने ट्रक बाहर खड़ा कर दिया. ट्रक चालक वहीं ट्रक रोक कर सो गया. चोरों ने ट्रक चालक को सोता देख ट्रक से 4 लाख का माल उड़ा दिया.