रायपुरः शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा के साधना आराधना का दिन है. मां कुष्मांडा को ब्रह्मांड की देवी माना जाता है, सौरमण्डल की अधिष्ठात्री देवी मां कुष्मांडा ही हैं.
ऐसा है मां का स्वरूप
- मां कुष्मांडा का दिव्य रूप 10 भुजाओं वाला है, जो दसों दिशाओं को आलोकित करती हैं.
- कहा जाता है कि देवी की मुस्कान से सृष्टि की रचना हुई, मां का ये रूप पूरे ब्रह्मांड में शक्तियों को जागृत करने वाला स्वरूप है.