रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को यहां रिकॉर्ड 11,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 24 घंटे के भीतर 63 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. एक हफ्ते के अंदर छत्तीसगढ़ में 4 हस्तियों का निधन हो गया. इनमें से 3 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. इनमें नेता और संगीतकार शामिल हैं.
कोरोना से जान गंवाने वालों में संगीतकार कल्याण सेन, गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर और छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर शामिल हैं. इसके अलावा लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे प्रसिद्ध रंगकर्मी दीपक तिवारी का निधन भी शुक्रवार 9 अप्रैल को हो गया.
कोरोना ने तोडे़ सारे रिकॉर्ड: 11,447 नए केस और 63 की मौत
गरियाबंद में कोरोना से हुई दो नेताओं की मौतें
गरियाबंद में इन 5 दिनों के अंदर 2 कांग्रेस नेताओं की मौत हो गई है. जिनमें गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर और छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर शामिल हैं.
राजीव ठाकुर का कोरोना से निधन
आज शनिवार 10 अप्रैल को छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर का निधन हो गया है. ग्राम दुल्ला निवासी छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर आदिवासी समाज के भी पदाधिकारी थे. महज 35 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. राजीव ठाकुर इससे पहले भी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके थे. बीती रात सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें इलाज के लिए छुरा ले जाया गया. बाद में हालत को देखते हुए उन्हें गरियाबंद रेफर किया गया, जहां कोविड अस्पताल में उनकी मौत हुई.
गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव ठाकुर का कोरोना संक्रमण से निधन
ममता राठौर की कोरोना से गई थी जान
6 अप्रैल को गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ममता राठौर का कोरोना से निधन हो गया. जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते वे असम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने गई हुई थीं, जहां से लौटने के बाद से वे घर पर ही थीं. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनका निधन हो गया. जांच करने पर वे कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं.
गरियाबंद की जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष का कोरोना से निधन
मशहूर संगीतकार कल्याण सेन का भी कोरोना से निधन
7 अप्रैल को फेमस म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण सेन का कोरोना से निधन हो गया था. कल्याण सेन छत्तीसगढ़ प्रदेश के ऐसे संगीतकार थे, जिनके निर्देशन में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के संगीत के साथ बॉलीवुड के दिग्गज गायक-गायिकाओं ने भी अपनी आवाज दी है. कल्याण सेन ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ भी संगीत दिया है.