छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

5 दिनों में 4 हस्तियों की मौत, 3 की कोरोना से गई जान

छत्तीसगढ़ में इन 5 दिनों में 4 हस्तियों का निधन हो गया है. जिनमें से 3 की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. कोरोना से जिनकी मौत हुई है, उनमें संगीतकार कल्याण सेन, गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर और छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर शामिल हैं.

four Chhattisgarh celebrities died in 5 days
5 दिनों में 4 हस्तियों की मौत

By

Published : Apr 10, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 1:56 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को यहां रिकॉर्ड 11,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 24 घंटे के भीतर 63 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. एक हफ्ते के अंदर छत्तीसगढ़ में 4 हस्तियों का निधन हो गया. इनमें से 3 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. इनमें नेता और संगीतकार शामिल हैं.

कोरोना से जान गंवाने वालों में संगीतकार कल्याण सेन, गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर और छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर शामिल हैं. इसके अलावा लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे प्रसिद्ध रंगकर्मी दीपक तिवारी का निधन भी शुक्रवार 9 अप्रैल को हो गया.

कोरोना ने तोडे़ सारे रिकॉर्ड: 11,447 नए केस और 63 की मौत

गरियाबंद में कोरोना से हुई दो नेताओं की मौतें

गरियाबंद में इन 5 दिनों के अंदर 2 कांग्रेस नेताओं की मौत हो गई है. जिनमें गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर और छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर शामिल हैं.

राजीव ठाकुर का कोरोना से निधन

आज शनिवार 10 अप्रैल को छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर का निधन हो गया है. ग्राम दुल्ला निवासी छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर आदिवासी समाज के भी पदाधिकारी थे. महज 35 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. राजीव ठाकुर इससे पहले भी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके थे. बीती रात सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें इलाज के लिए छुरा ले जाया गया. बाद में हालत को देखते हुए उन्हें गरियाबंद रेफर किया गया, जहां कोविड अस्पताल में उनकी मौत हुई.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर का निधन

गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव ठाकुर का कोरोना संक्रमण से निधन

ममता राठौर की कोरोना से गई थी जान

6 अप्रैल को गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ममता राठौर का कोरोना से निधन हो गया. जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते वे असम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने गई हुई थीं, जहां से लौटने के बाद से वे घर पर ही थीं. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनका निधन हो गया. जांच करने पर वे कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं.

ममता राठौर की कोरोना से गई थी जान

गरियाबंद की जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष का कोरोना से निधन

मशहूर संगीतकार कल्याण सेन का भी कोरोना से निधन

7 अप्रैल को फेमस म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण सेन का कोरोना से निधन हो गया था. कल्याण सेन छत्तीसगढ़ प्रदेश के ऐसे संगीतकार थे, जिनके निर्देशन में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के संगीत के साथ बॉलीवुड के दिग्गज गायक-गायिकाओं ने भी अपनी आवाज दी है. कल्याण सेन ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ भी संगीत दिया है.

कल्याण सेन का भी हुआ कोरोना से निधन

कल्याण सेन, खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर अरुण सेन और कमला देवी, संगीत महाविद्यालय की संस्थापिका अनिता सेन के बेटे और प्रसिद्ध नाट्यकार पद्मश्री शेखर सेन के भाई थे.

म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण सेन का कोरोना से निधन

मशहूर रंगकर्मी दीपक तिवारी का लंबी बीमारी के बाद निधन

9 अप्रैल को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित और मशहूर रंगकर्मी दीपक तिवारी (विराट) का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. वे राजनांदगांव में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. उनके निधन से कला जगत को बड़ी क्षति पहुंची है. परिवार समेत कला प्रेमी शोक में डूबे हुए हैं.

रंगकर्मी दीपक तिवारी का निधन

चरणदास चोर नाटक के जरिए दीपक तिवारी ने अपनी प्रतिभा को छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया के रंगमंच में दिखाया था. कुछ साल पहले उनके बेटे सूरज का निधन हो गया था.

2008 में हो गए थे लकवा ग्रस्त

2008 से दीपक तिवारी लकवा ग्रस्त हो गए थे. इसके बाद से वे कभी अपने कमरे से बाहर नहीं निकले. कुछ समय से उनका दिमाग भी काम करना भी बंद कर दिया था. ऐसे हालात से गुजरते हुए उन्होंने अंतिम सांस ली.

मशहूर रंगकर्मी दीपक तिवारी का निधन

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 11,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 2,305 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में अब कुल एक्टिव केस 76 हजार 868 हो गए हैं. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 63 लोगों की मौत हुई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आज रायपुर में 2622 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. शुक्रवार को दुर्ग जिले में 1786 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 14 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई. जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं.

Last Updated : Apr 10, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details