रायपुर :छत्तीसगढ़ के चार कृषि वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. भारतीय कृषि अनुसंधान के स्थापना दिवस के मौके पर यह अवॉर्ड की घोषणा की गई है. गुरुवार को ऑनलाइन हुए भारतीय कृषि अनुसंधान के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अवॉर्ड की घोषणा की गई. स्थापना दिवस पर फखरुद्दीन अली अहमद अवॉर्ड से कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है.
प्रदेश के चार कृषि वैज्ञानिक जिनमें शहीद गुंडाधुर महाविद्यालय जगदलपुर के डॉक्टर आदिकान्त प्रधान,डॉक्टर एसके नाग कृषि विज्ञान केंद्र जगदलपुर, डॉक्टर अभिनव साव कृषि महाविद्यालय रायपुर, जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान रायपुर के डॉक्टर अनिल दीक्षित को संयुक्त रूप से फखरुद्दीन अली अहमद अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.