छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

270 करोड़ की लागत से 51 एकड़ में बनेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास - सांसद सोनिया गांधी

नवा रायपुर में शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.

new-building-of-chhattisgarh-vidhan-sabha
विधानसभा के नए भवन का शिलान्यास

By

Published : Aug 29, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:41 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का नवा रायपुर के सेक्टर-19 में शनिवार को शिलान्यास किया गया. 270 करोड़ की लागत से 51 एकड़ में बन रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया गया. इस आयोजन में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा भी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए जुड़े. नवा रायपुर के सेक्टर 19 में इंद्रावती भवन और महानदी भवन के सामने मुख्य भवन का निर्माण 52 हजार 497 वर्ग मीटर में किया जाएगा. भूमिपूजन के बाद सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लिए छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

विधानसभा के नए भवन का शिलान्यास

नवा रायपुर के सेक्टर-19 में मंत्रालय और सचिवालय के सामने 51 एकड़ में छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन बनने जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि संसद और विधानसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े स्तंभ और पवित्र मंदिर है. यहां संविधान की रक्षा होती है, लेकिन यह याद रखना होगा कि संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा. उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी. उनके सपनों को पूरा करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का हुआ शिलान्यास

सोनिया ने की सीएम के कामकाज की सराहना

सोनिया गांधी ने देश की वर्तमान स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि देश और समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतें लोकतंत्र के सामने चुनौती बन गई है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है. लोकतांत्रिक संस्थाएं ध्वस्त हो गए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है.

उत्तरदायित्वों को बेहतर तरीके से निभा रही सरकार: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व को बेहतर तरीके से निभा रही है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने अपने इस फैसले से किसानों, गरीबों और मजदूरों के हाथों में पैसा पहुंचाने का काम किया है.

सोनिया गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- 'लोकतांत्रिक संस्थाएं हुई ध्वस्त'

'सोशल डिस्टेंसिंग रखें, लेकिन दिलों में दूरिया न लाएं'

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह भवन नहीं लोकतंत्र का मंदिर है. साथ में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि आप सभी को छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका मिला है. कोशिश ये हो कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जाकर उनकी सेवा करें. यह मौका बहुत कम लोगों को मिल पाता है. साथ ही उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि कोरोना वायरस काल में मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग रखें. लेकिन दिलों के बीच दूरी न आए इसका ख्याल रखें.

भवन में दिखेगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति

छत्तीसगढ़ विधानसभा का भवन महानदी और इंद्रावती भवन के बीच के दूसरे हिस्से में बनाया जा रहा है. इसकी रूपरेखा दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सामने स्थित नार्थ एवेन्यू और साउथ एवेन्यू जैसी रखी गई है. नए विधानसभा भवन के सामने राजपथ जैसा मार्ग बनेगा इसके जरिए महानदी और इंद्रावती भवन से पैदल विधानसभा पहुंचा जा सकेगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में छत्तीसगढ़ की गौरवशाली और समृद्ध संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिलेगी. यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. विधानसभा भवन में अत्याधुनिक लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा. भवन में करीब 200 विधायकों के बैठने की क्षमता के साथ, सदन का निर्माण और अध्यक्ष दीर्घा, प्रतिष्ठित दीर्घा और पत्रकार दीर्घा का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही विभिन्न समितियों के कक्षों का निर्माण, पुस्तकालय, औषधालय और सुमित भवन का निर्माण किया जाएगा.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details