रायपुर: राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस की सुबह खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी चौक में एक जली हुई लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक काली माता मंदिर के पास स्थित बरगद के पेड़ पर लटकती हुई लाश मिली है. लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जली हुई लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
कोरबा: नशे की हालत में डैम में लगाई थी छलांग, 2 दिन बाद SDRF ने बरामद की लाश
पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय चंद्रहास खुरान बंजारी नगर का निवासी है. जानकारी के मुताबिक चंद्रहास अपने घर से रात 3 बजे निकला था. सुबह 6 बजे के आसपास उसका शव पेड़ पर लटकता मिला. बताया जा रहा है कि चंद्रहास पेड़ पर चढ़कर खुद को आग लगा ली, जिससे पेड़ का कुछ हिस्सा भी जल गया है.