रायपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सुबोध कांत सहाय ने देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने बिना सोचे समझे नोटबंदी की, बिना विशेषज्ञों से बातचीत किए जीएसटी जनता पर थोप दिया. आज इसका भुगतान आम जनता को करना पड़ रहा है. हालात यह है कि, बढ़ती महंगाई की वजह से पिछले 7 सालों में 23 करोड़ लोग, गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, महंगाई से मुंह मत मोड़ो, कम नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़ो.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने केंद्र सरकार पर लगातार कई प्रहार किए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बेपरवाह हो चुकी है. उन्हें बेपरवाह सरकार कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. क्योंकि महंगाई से आम जनता त्रस्त हैं. लोगों के पास पैसे नहीं है, यदि सरकार में थोड़ी ईमानदारी होती तो वह जनता को नगदी देने की बात करती. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दो करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई है, जो नौकरी कर रहे हैं वह भी कम वेतन में काम करने को मजबूर हैं.