रायपुर :गुजरात में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ (Narcotics) जब्त किये जाने की घटना पर कांग्रेस (Congress) ने आक्रामक रुख अख्तियार किया है. भाजपा को चारों खाने चित करने को लेकर कांग्रेस देशभर में प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) कर रही है. कांग्रेस इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच (Supreme Court Monitored Investigation) करने की मांग कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने रायपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे.
कोलम्बिया की तर्ज पर भारत में भी पैदा हो रहे ड्रग्स माफिया, तालिबान जा रहा इसका पैसा : राजीव शुक्ला - पूर्व केंद्रीय मंत्री
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने रायपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे.
प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र पर लगाया हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने का आरोप
प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री शुक्ला ने कहा कि जिस तरह ड्रग्स और नशे के सामान इस देश में लाए जा रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसपर हाथ पर हाथ धरे बैठी है. इससे कांग्रेस चिंतित है. इसलिए हम सभी प्रदेश के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. हिमाचल प्रभारी ने कहा कि कोलम्बिया की तर्ज पर अब भारत में भी ड्रग्स के माफिया पैदा हो रहे हैं. इसका पैसा तालिबान को जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय एयरपोर्ट से इस तरह की सूचना आ रही है. इसे लेकर अब तक पीएम ने भी कोई बयान नहीं दिया है. हम उनसे जवाब मांगते हैं कि इसके लिए उन्होंने क्या किया...?