छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिल्ली में सिंहदेव, अजय माकन का रायपुर दौरा, क्या कप्तान परिवर्तन की प्रक्रिया का है हिस्सा?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन तीन सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. वे रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में विनिवेशीकरण के विरोध में पत्रकारवार्ता करेंगे. कांग्रेस का यह देशव्यापी कार्यक्रम है.

Former Union Minister Ajay Maken
दिल्ली में सिंहदेव और अजय माकन का रायपुर

By

Published : Aug 31, 2021, 11:19 AM IST

रायपुर: कप्तान बदलने की चर्चा के बीच एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सोमवार की देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उनके दिल्ली रवाना होते ही प्रदेश की राजनीति में कप्तान बदलने की चर्चा शुरू हो गई. कयास लगाया जा रहा है कि सिंहदेव दिल्ली में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव के बीच चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन तीन सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. वे रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में विनिवेशीकरण के विरोध में पत्रकारवार्ता करेंगे. कांग्रेस का यह देशव्यापी कार्यक्रम है.

CM भूपेश बघेल लखनऊ में करेंगे पीसी, केंद्र सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

अजय माकन के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर भी कयासों का दौर चल रहा है. कांग्रेस का एक गुट यह दावा कर रहा है कि माकन रायपुर दौरे के दौरान विधायकों से भी चर्चा करेंगे. वहीं एक गुट यह दावा कर रहा है कि तीन सितंबर के बाद कांग्रेस आलाकमान की ओर से पर्यवेक्षकों का एक दल रायपुर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details