रायपुर: एआईसीसी के महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन आज शाम 7.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने के खिलाफ कांग्रेस द्वारा देश में सभी राज्यों की राजधानियों में वरिष्ठ नेताओं की पत्रकारवार्तायें आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे.
दिल्ली में सिंहदेव, अजय माकन का रायपुर दौरा, क्या कप्तान परिवर्तन की प्रक्रिया का है हिस्सा?