छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन का आज छत्तीसगढ़ दौरा - अजय माकन

पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन आज शाम 7.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. अजय माकन 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे.

ajay makan
अजय माकन

By

Published : Sep 2, 2021, 7:44 AM IST

रायपुर: एआईसीसी के महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन आज शाम 7.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने के खिलाफ कांग्रेस द्वारा देश में सभी राज्यों की राजधानियों में वरिष्ठ नेताओं की पत्रकारवार्तायें आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे.

दिल्ली में सिंहदेव, अजय माकन का रायपुर दौरा, क्या कप्तान परिवर्तन की प्रक्रिया का है हिस्सा?

पत्रकारवार्ता को संबोधित करने के बाद एआईसीसी के महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन शाम 4.20 बजे विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे.

माकन के दौरे पर कयास

अजय माकन के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर भी कयासों का दौर चल रहा है. कांग्रेस का एक गुट यह दावा कर रहा है कि माकन रायपुर दौरे के दौरान विधायकों से भी चर्चा करेंगे. वहीं एक गुट यह दावा कर रहा है कि तीन सितंबर के बाद कांग्रेस आलाकमान की ओर से पर्यवेक्षकों का एक दल रायपुर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details