रायपुर:कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व मंत्री रामविचार नेताम के पीएसओ ने गुरुवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि पीएसओ छत्रराम साईतोड़े ने अपने शांतिनगर के सिंचाई कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में फांसी लगाई है. मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़: 13 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 69, AIIMS में होगा प्लाजमा थैरेपी का क्लीनिकल ट्रायल
पुलिस ने बताया कि छतराम सायतोड़े अपने परिवार के साथ शांति नगर स्थित सिंचाई कॉलोनी में सरकारी निवास में रहता था, दो दिन पहले उसकी पत्नी और बेटी भिलाई गई हैं, यहां वह अपने बेटे के साथ था. गुरुवार दोपहर छतराम ने बेटे के साथ खाना खाया और फिर उसका बेटा बाहर दोस्त से मिलने चला गया. जब वापस घर आया तो छतराम ने दरवाजा नहीं खोला और जब छतराम के बेटे ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो उसके पिता फांसी पर लटके हुए थे. जिसके बाद मृतक के बेटे ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि, उन्होंने खुदकुशी क्यों की हैं. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.