रायपुर:छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार अब आयकर को भी बैन करेगी.
क्या आयकर को भी बैन करेगी सरकार : राजेश मूणत - Munat tightened Bhupesh
प्रदेश में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई के बाद कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसे लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर तंज कसा है.
छत्तीसगढ़ में हो रही आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था. इसके साथ की कांग्रेस के मंत्री और कार्यकर्ता लगातार इस कार्रवाई का विरोध करते नजर आ रहे है. वहीं विपक्ष भी इस मामले में सरकार को घेरने से चूक नहीं रहा है. इसे लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सोशल मीडिया के जरिए भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'सीबीआई को बैन करने के बाद सरकार अब प्रदेश में आयकर को भी बैन करेगी ?' मूणत के इस पोस्ट के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भिड़ते नजर आए.
प्रदेश में हो रही छापेमार कार्रवाई से कारोबारियों और राजनीति से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. आयकर की टीम ने पिछले कुछ दिनों में महापौर समेत कई बड़े अधिकारियों, नेताओं और कारोबारियों के घर छापेमार कार्रवाई की थी.