रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बीजेपी की ओर से प्रेसवार्ता में कहा कि यह चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है. थोड़ी बहुत नाराजगी तो होती है हम नाराज कार्रकर्ताओं को मना लेंगे. साथ ही कहा कि जनता कांग्रेस से नाराज है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के उम्मीदवार प्रदेश के सभी नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत में महापौर और अध्यक्ष बनेंगे.
कांग्रेस पर हमला
बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा के बाद नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को डर था कि वह चुनाव नहीं जीतेगी इसलिए उसने डायरेक्ट इलेक्शन को इन-डायरेक्ट किया है.