रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पदाधिकारियों के गांधीग्राम सेवाश्रम वर्धा में चल रहे प्रशिक्षण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने निशाना साधा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस के लोगों को शांति और सद्बुद्धि के लिए ही गांधी जी के आश्रम जाना पड़ रहा है. कांग्रेस धीरे-धीरे गांधी को भूल गई है. उनके सिद्धांतों को भी कांग्रेस ने भुला दिया है. यहीं वजह है कि अब कांग्रेस को गांधी आश्रम जाकर प्रशिक्षण लेना पड़ रहा है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस में किस तरह से गांधी जी के सपनों और उनके आदर्शों की धज्जियां उड़ाई जा रही है वह सब अच्छी तरह से जानते हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार कांग्रेस के पदाधिकारी पद और प्रतिष्ठा के लिए एक दूसरे के कालर पकड़ रहे हैं. लोगों से जबरिया मारपीट कर रहे हैं. तमाम तरह के गलत काम कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेसियों को शांति और सद्बुद्धि गांधी जी के रास्ते से ही मिल सकती है.
पढ़ें:वर्धा: गांधीवादी विचारों पर ट्रेनिंग वर्कशॉप में कांग्रेस ने बीजेपी को जमकर कोसा