छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'शांति और सद्बुद्धि के लिए ही गांधीजी के आश्रम गए हैं कांग्रेसी' - गांधीग्राम सेवाश्रम वर्धा

कांग्रेस पदाधिकारियों के गांधीग्राम वर्धा में चल रहे प्रशिक्षण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांधी को भूलती जा रही है. ऐसे में लोगों को जताने के लिए वे आश्रम गए हैं.

brijmohan agarwal targeted Congress
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

By

Published : Jan 14, 2021, 9:35 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पदाधिकारियों के गांधीग्राम सेवाश्रम वर्धा में चल रहे प्रशिक्षण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने निशाना साधा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस के लोगों को शांति और सद्बुद्धि के लिए ही गांधी जी के आश्रम जाना पड़ रहा है. कांग्रेस धीरे-धीरे गांधी को भूल गई है. उनके सिद्धांतों को भी कांग्रेस ने भुला दिया है. यहीं वजह है कि अब कांग्रेस को गांधी आश्रम जाकर प्रशिक्षण लेना पड़ रहा है.

बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर कसा तंज

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस में किस तरह से गांधी जी के सपनों और उनके आदर्शों की धज्जियां उड़ाई जा रही है वह सब अच्छी तरह से जानते हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार कांग्रेस के पदाधिकारी पद और प्रतिष्ठा के लिए एक दूसरे के कालर पकड़ रहे हैं. लोगों से जबरिया मारपीट कर रहे हैं. तमाम तरह के गलत काम कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेसियों को शांति और सद्बुद्धि गांधी जी के रास्ते से ही मिल सकती है.

पढ़ें:वर्धा: गांधीवादी विचारों पर ट्रेनिंग वर्कशॉप में कांग्रेस ने बीजेपी को जमकर कोसा

लोगों को जताने के लिए गए आश्रम: बृजमोहन

बृजमोहन ने कहा कि वैसे भी कांग्रेसी धीरे-धीरे गांधीजी को भूल गई है. इस तरह के प्रशिक्षण के बहाने कांग्रेस लोगों को यह जताने की कोशिश कर रही है कि हम गांधी को भूले नहीं हैं.

वर्धा पहुंचे कांग्रेसी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का जत्था तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए सेवाग्राम वर्धा गई हुई है. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और अन्य पदाधिकारी 3 दिनों तक वर्धा सेवाग्राम में प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन मंगलवार को पदाधिकारियों ने आश्रम और गांधीजी की जीवनशैली के बारे में जानने के लिए सेवाग्राम आश्रम का दौरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details