रायपुर:पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ सरकार से सवाल पूछा है कि म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) को कई राज्यों ने महामारी घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ में इसको लेकर क्या स्थिति है ? साथ ही उन्होंने पूछा है कि प्रभावितों को मुफ्त इलाज के लिए सरकार की क्या योजना है ? इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक पोस्ट कर राज्य सरकार पर हमला बोला.
ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग ने भी राज्यों से ऐसा करने की सलाह दी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. जबकि प्रदेश में 100 से ज्यादा केस ब्लैक फंगस के केस सामने आ चुके हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार समेत कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर रखा है.
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
ब्लैक फंगस क्यों चर्चा में ?
कोरोना से ठीक होने वाले कुछ मरीज ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे हैं. आंखों में इंफेक्शन की इस बीमारी का शिकार वे मरीज हो रहे हैं जिन्हें हाइपर डायबिटीज है और वे कोरोना से भी संक्रमित हुए हैं.