छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'गोधन न्याय योजना' पर राजनीति गर्म, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने किया विवादित ट्वीट - गोबर

छत्तीसगढ़ में "गोधन न्याय योजना" को लेकर राजनीति हो रही है. बीजेपी से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक विवादित ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक और गोबर की फोटो एक साथ ट्वीट की है. जिसे लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है.

Politics on godhan nayay yojna
गोधन न्याय योजना पर राजनीति

By

Published : Jun 26, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 6:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 'गोधन न्याय योजना' को लेकर सियासत उबाल पर है. प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने, मवेशियों को गौठानों में रखने के लिए, किसानों को जागरूक करने और रोका-छेका को सफल बनाने की मंशा से गोबर खरीदने का ऐलान किया था. लेकिन इस पर विपक्ष सरकार को घेर रहीॉा है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है.

आरपी सिंह ने BJP पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में गोबर को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. बीजेपी से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक विवादित ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक की तुलना गोबर से करते हुए कहा है कि अब गोबर को ही छत्तीसगढ़ का प्रतीक बना लेना चाहिए. अपने ट्वीट में अजय चंद्राकर ने एक तरफ गोबर की फोटो डाली है, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक की. अजय चंद्राकर ने गोबर पर छत्तीसगढ़ सरकार को नसीहत देते हुए गोबर को “राजकीय चिन्ह” घोषित करने का सुझाव दिया है.

कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने इसे गाय और राजकीय प्रतीक का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि राजकीय प्रतीक चिन्ह और गौ माता का अपमान करके आपने यह स्पष्ट कर दिया है की सनातन हिंदू धर्म और छत्तीसगढ़िया लोगों के लिए बीजेपी के मन में कितनी नफरत और घृणा छुपी हुई है.

ट्वीट पर भी पलटवार
कांग्रेस ने तुरंत ट्वीट कर अजय चंद्राकर के को जवाब दिया, कांग्रेस ने लिखा कि
"यया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्।
तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥

आपकी सोच को देखकर लगता है कि सरकार की इस योजना से भाजपा के नेताओं को काफ़ी लाभ मिल सकता है, उठाना भी चाहिए.
दिमाग में भरे गोबर को बेचें, आर्थिक लाभ पाएँ। कुछ अच्छी चीजें भी दिमाग में घुसेंगी।"

Last Updated : Jun 27, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details