रायपुर: छत्तीसगढ़ में 'गोधन न्याय योजना' को लेकर सियासत उबाल पर है. प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने, मवेशियों को गौठानों में रखने के लिए, किसानों को जागरूक करने और रोका-छेका को सफल बनाने की मंशा से गोबर खरीदने का ऐलान किया था. लेकिन इस पर विपक्ष सरकार को घेर रहीॉा है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है.
छत्तीसगढ़ में गोबर को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. बीजेपी से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक विवादित ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक की तुलना गोबर से करते हुए कहा है कि अब गोबर को ही छत्तीसगढ़ का प्रतीक बना लेना चाहिए. अपने ट्वीट में अजय चंद्राकर ने एक तरफ गोबर की फोटो डाली है, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक की. अजय चंद्राकर ने गोबर पर छत्तीसगढ़ सरकार को नसीहत देते हुए गोबर को “राजकीय चिन्ह” घोषित करने का सुझाव दिया है.