छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किरणमयी नायक ने RDA के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के खिलाफ EOW में की शिकायत - अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग

रायपुर की पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और संचालक मंडल की EOW में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं सभी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

हेरा फेरी का आरोप
हेरा फेरी का आरोप

By

Published : Dec 19, 2019, 12:47 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 1:16 PM IST

रायपुर :पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने आज EOW के ऑफिस पहुंच कर रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और उनके संचालक मंडल और अन्य लोकसेवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के खिलाफ EOW में की शिकायत

पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने आरोप लगाया है कि विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष ने पद पर रहते हुए गलत तरीके से भूमि विनिमय और करोड़ों रुपये की हेरा-फेरी की है. साथ ही पूर्व में स्वीकृत लेआउट में भी परिवर्तन किया है. वहीं लेआउट में परिवर्तन कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण के तत्कालीन पदाधिकारी की ओर से इस तरह कई फैसलों को लेकर कुछ लोगों को अवैध लाभ पहुंचाया गया है.

पढ़े: जनसंपर्क का कोई मौका नहीं छोड़ रहे प्रत्याशी

किरणमई नायक ने आरोप लगाया है कि आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानबूझकर षड्यंत्र पूर्वक रायपुर विकास प्राधिकरण को नुकसान पहुंचाकर अवैध लाभ अर्जित किया है. उन्होंने इन सभी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details